बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला?: कई फोटो शेयर कर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- 'योजनाओं की हुई रीपैकिजिंग...'

कई फोटो शेयर कर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- योजनाओं की हुई रीपैकिजिंग...
  • बजट में बिहारवासियों के आंखों में धूल झोका गया- तेजस्वी यादव
  • तेजस्वी यादव ने कई फोटो शेयर कर किया बड़ा दावा
  • नितिन गड़करी के साथ भी ट्वीट में किया फोटो शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया। निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान ऐसा लग रहा था कि माने यह बजट देश का नहीं बल्कि बिहार का हो। मोदी सरकार ने इस वित्तीय बजट में बिहार के लिए 58 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया, जिसमें कई सारी परियोजनाएं शामिल हैं। इस बीच बजट को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया दी है।

बजट को लेकर बड़ा आरोप

सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से उन्होंने कहा- हमारे कार्यकाल में स्वीकृत, प्रस्तावित, आवंटित, निर्धारित एवं क्रियाशील पुराने प्रॉजेक्ट्स तथा सड़क व पुल निर्माण, पर्यटन, उद्योग व एयरपोर्ट संचालन संबंधित योजनाओं की रीपैकिजिंग कर आज बजट में उसे विशेष पैकेज और विशेष सौगात का नाम देकर बिहारवासियों की आंखों में धूल झोंका जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा- में प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार के लिए लाख हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी लेकिन वर्षों बाद भी बिहार को कुछ नहीं मिला। यह बात मैं ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार स्वीकार कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया- तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- जैसे वह घोषणा थी वैसे ही यह है। जुमला पार्टी पुरानी योजनाओं को नया बताने की अपनी विशेष विशेषज्ञता का विशिष्ट प्रदर्शन कर जनता को फिर एक बार भ्रमित कर रही है। में प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ?

अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कई फोटो भी शेयर की है। जिसमें वह पुराने खबरों को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। साथ ही, वह दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार ने अपने बजट में बिहार को कुछ नहीं दिया है।

तेजस्वी यादव ने शेयर की यह तस्वीर

Created On :   23 July 2024 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story