संसद का विशेष सत्र: संसद के विशेष सत्र में सरकार ला सकती है महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'आज का दिन बेहद ही भावुक करने वाला'

संसद के विशेष सत्र में सरकार ला सकती है महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आज का दिन बेहद ही भावुक करने वाला
  • आज से शुरू सदन का विशेष सत्र
  • विपक्षी गठबंधन इंडिया सरकार पर हमलावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो रहा है। संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की अटकलें हैं। अगर केंद्र की मोदी सरकार ये बिल सदन में पेश करती है तो इस पर हंगामा होना तय माना जा रहा है। संसद का विशेष सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलने वाला है।

बीते दिन यानी 17 सितंबर रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस खास मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होने वाली है। विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में ही होगी। इसके बाद 19 सितंबर से नई संसद भवन में कार्यवाही होगी।

सदन के विशेष सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में ही चलेगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह का आयोजन होगा। उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 सितंबर से संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित रूप से सरकारी कामकाज होने लगेगा।

Live Updates

  • 18 Sept 2023 6:08 AM GMT

    पीएम का संबोधन लोकसभा में है जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अभी बोल रहे हैं। पीएम मोदी पुराने संसद के कामों को याद कर रहे हैं।

  • 18 Sept 2023 6:03 AM GMT

    पुराना घर छोड़ना भावुक पल- पीएम मोदी

    विशेष सत्र के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, "यह सही है कि इस इमारत  (पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे।" पीएम मोदी ने आगे कहा, "इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से उसे देखा भी है। हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन पुराना भवन यानि यह भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।"

  • 18 Sept 2023 5:58 AM GMT

    पीएम मोदी ने पुराना दिन किया याद

    पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष में संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आजादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।"

  • 18 Sept 2023 5:53 AM GMT

    लोकसभा में पीएम का संबोधन

    लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने सदन के विशेष सत्र को ऐतिहासिक बताया।

  • 18 Sept 2023 5:46 AM GMT

    दिवालियापन हो चुका है विपक्ष- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रतिपक्ष हमेशा बैठकें बढ़ाने का समर्थक रहा है। मैं पहली बार विपक्ष का दिवालियापन देख रहा हूं कि वे संसद सत्र बुलाए जाने पर आपत्ति कर रहे हैं।

  • 18 Sept 2023 5:45 AM GMT

    सदन पहुंचे राहुल गांधी

     कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के विशेष सत्र के लिए संसद पहुंचे।

  • 18 Sept 2023 5:37 AM GMT

    लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

    लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। विशेष सत्र के शुरू होते ही केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने विरोध करना शुरु कर दिया है।

  • 18 Sept 2023 5:36 AM GMT

    संसद भवन पहुंची सोनिया गांधी

     संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन पहुंची। 

  • 18 Sept 2023 5:35 AM GMT

    टीडीपी सांसदों का विरोध प्रदर्शन

    टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

  • 18 Sept 2023 5:34 AM GMT

    लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में पीएम अपने संबोधन से विशेष सत्र की शुरुआत करेंगे।

Created On :   18 Sept 2023 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story