छत्तीसगढ़ में सामाजिक प्रतिनिधियों ने अमित शाह का अभिनंदन किया

छत्तीसगढ़ में सामाजिक प्रतिनिधियों ने अमित शाह का अभिनंदन किया
  • , सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया
  • 12 जनजातियों को जनजाति समाज में शामिल करने का निर्णय पारित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने अनुसूचित जनजाति समाज, अनुसूचित जाति समाज और सहारा इंडिया के निवेशकों के प्रतिनिधिमंडलों ने रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भेंट कर उनका अभिनंदन किया। जनजाति समाज, अनुसूचित जाति समाज, सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 12 जनजातियों को जनजाति समाज में शामिल करने, माहरा और महरा समाज को अनुसूचित जाति समाज में शामिल करने का निर्णय पारित किया है। इसी प्रकार सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल शुरू किया गया है। रविवार को हुए इस अभिनंदन कार्यक्रम में अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति की ओर से संयोजक फणीन्द्र भोई, सह संयोजक भुवाल सिंह व प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों ने शाह का अभिनंदन किया। सर्व महरा, माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के श्रीराम शैलेंद्र के नेतृत्व में शाह से भेंटकर दो जातियों को अनुसूचित जाति समाज में शामिल करने के लिए शाह का अभिनंदन किया। इसी प्रकार सहारा इंडिया के निवेशकों के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ में रिफंड पोर्टल शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशकों शाह का अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घोषणा की कि सहारा निवेशकों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में हेल्प सेंटर खोले जाएंगे, जिससे निवेशकों को अपनी फंसी हुई जमापूंजी वापस मिलने में परेशानी न हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2023 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story