प्रवेश वर्मा का परिवार: सोशल मीडिया पर छा गई हैं प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियां, पूरे परिवार ने जाहिर की जीत की खुशी, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा की पत्नी और बेटियां

सोशल मीडिया पर छा गई हैं प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियां, पूरे परिवार ने जाहिर की जीत की खुशी, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा की पत्नी और बेटियां
  • प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर की अपनी जीत दर्ज
  • प्रवेश वर्मा के हैं तीन बच्चे
  • स्वाति सिंह वर्मा हैं बीजेपी नेता विक्रम वर्मा की बेटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नई दिल्ली में अपनी जीत दर्ज कर ली है। उनके घर पर आज जश्न का माहौल चल रहा है। उन्होंने नई दिल्ली सीट पर जीत तो हासिल की ही है, साथ ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया भी है। उनकी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार जीत भी दर्ज की है, जिसके बाद से ही प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियां और उनकी पत्नी काफी ज्यादा खुश हैं। उनकी बेटियां सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। प्रवेश वर्मा की एक बेटी का नाम है त्रिशा सिंह और एक का नाम है सानिधि सिंह और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम शिवेन सिंह है। वो अपने पिता के प्रचार प्रसार में काफी ज्यादा एक्टिव नजर आए थे। ऐसे में चलिए प्रवेश वर्मा के साथ-साथ उनके बच्चों और उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं।

प्रवेश वर्मा कौन हैं?

प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम स्वर्गीय साहिब सिंह व्रमा के बेटे हैं। वह दिल्ली की राजनीति में एक बहुत ही प्रभावशाली नेता के तौर पर जाना जाता है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने से पहले, वह पश्चिम दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं। साथ ही, उनकी राजनीतिक समझ के साथ दिल्ली से गहरे जुड़ाव ने उनको एक बहुत ही मजबूत प्रचार अभियान चलाने में मदद की है। उन्हें दिल्ली के आगामी सीएम के तौर पर भी देखा जा रहा है।

प्रवेश वर्मा की पत्नी कौन हैं?

प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं। वो भी प्रचार प्रसार में काफी ज्यादा एक्टिव थीं। उन्होंने रैलियों के साथ-साथ सामुदायिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक संवादों में भी एक्टिवली पार्टीसिपेट किया था, इससे वोटर्स से व्यक्तिगत संबंध भी बनाने में मदद मिली थी। जीत के बाद ही उन्होंने कहा था कि, ये जीत प्रवेश वर्मा के नेतृत्व और बीजेपी के विकास के प्रति प्रतिबद्धता में जनता के विश्वास का प्रमाण है।

प्रवेश वर्मा की बेटियां क्या करती हैं?

हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से नहीं पता चला है कि प्रवेश वर्मा की बेटियां सानिधी और त्रिशा क्या करती हैं। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, दोनों ही स्टूडेंट्स हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। दोनों ही बच्चियों की तरफ से पिता के जीत की खुशी व्यक्त करता हुआ वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है।

कैसा रहा प्रवेश वर्मा का राजनीतिक सफर?

प्रवेश वर्मा ने साल 2013 में राजनीति में प्रवेश किया और महरौली विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी। उन्होंने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम दिल्ली से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला भी किया है। साथ ही राज्य राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित किया था।

Created On :   8 Feb 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story