48 वोट मामला: रवींद्र वायकर की जीत पर उठ रहे सवालों पर सीएम शिंदे का पलटवार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जमकर लताड़ा

रवींद्र वायकर की जीत पर उठ रहे सवालों पर सीएम शिंदे का पलटवार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जमकर लताड़ा
  • महाराष्ट्र में उबल रहा 48 वोट मामला
  • रवींद्र वायकर की जीत पर उठ रहे सवाल
  • सीएम एकनाथ शिंदे का शिवसेना (उद्धव गुट) पर पलटवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से राजनीतिक उथल पुथल जारी है। इस बीच राज्य में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) प्रत्याशी रवींद्र वायकर की 48 वोट पर जीत के मामले ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। इस मामले में वायकर के रिश्तेदार पर ईवीएम को फोन से हैक करने के आरोप लगाए गए हैं। इसे लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना राज्य की शिंदे सरकार को लगातार घेर रहा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रिएक्शन सामने आया है। बता दें, लोकसभा चुनाव में इस सीट पर वायरकर ने शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोटों के साथ शिकस्त दी थी।

शिवसेना प्रत्याशी की जीत पर मचा बवाल

सूबे में यह 48 वोटों वाला मामला सामने आने के बाद रविवार को सीएम शिंदे ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर ईवीएम की पवित्रता पर बेबुनियाद सवाल उठाया जा रहा है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। शिंदे ने कहा कि नतीजें आने के बाद से ही वायकर के रिश्तेदार के फोन को ईवीएल से जोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है।

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) पर साधा निशाना

इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसमें शिंदे ने कहा, "केवल मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे के बारे में सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, राज्य में किसी अन्य नतीजे के बारे में नहीं? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा उम्मीदवार वायकर जीत गया और उनका हार गया। नियमों के अनुसार, मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है। लोगों का जनादेश वायकर के पक्ष में था।"

इस दौरान शिंदे ने बताया कि चुनाव में उनकी पार्टी कुल 15 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी। जिसमें 7 सीटों पर उनकी पार्टी ने 48 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की। जबकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कुल 21 सीटों पर चुनाव लड़कर 42 प्रतिशत वोटों के साथ 9 सीटों पर जीत प्राप्त की। इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम ने दावा करते हुए कहा कि विपक्ष दलों के महाविकास अघाड़ी गठबंधन की तुलना में उनकी पार्टी को 2 लाख वोट ज्यादा प्राप्त हुए है।

Created On :   17 Jun 2024 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story