Shashi Tharoor Congress Controversy: शशि थरूर ने दिखाए बगावती तेवर, बोले - 'मैं कांग्रेस के साथ लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत...'

शशि थरूर ने दिखाए बगावती तेवर, बोले - मैं कांग्रेस के साथ लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत...
  • शशि थरूर ने अपनाए बगावती तेवर
  • पार्टी नेतृत्व के प्रति जताई नाराजगी
  • कुछ दिनों पहले राहुल गांधी से की थी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है। हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी बदलने की अफवाहों का नकारते हुए कहा कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

दरअसल, इन अफवाहों को हवा उस समय मिली जब थरूर ने केरल की विजयन सरकार की नीतियों और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद पार्टी की केरल इकाई के मुखपत्र ने उनको लेकर एक लेख छापा था जिसमें उन्हें ऐसे बयान न देने की नसीहत दी थी।

थरूर ने इन विवादों पर एक मलयालम पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने कभी भी खुद को एक राजनेता के रूप में नहीं सोचा और न ही अपने विचार संकीर्ण रखे। उन्होंने विवादों पर मीडिया कहा, 'नो कमेंट्स। आज भारत-पाकिस्तान के मैच का आनंद लीजिए।'

राहुल गांधी से जताई नाराजगी

हाल ही में शशि थरूर ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने पार्टी में किनारे किए जाने पर राहुल से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। राहुल गांधी मेरी भूमिका स्पष्ट करें।'

इसके बाद आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने शशि थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया। थरूर को यह महसूस हुआ कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं थे।

Created On :   24 Feb 2025 1:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story