महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: MVA में दरार की सुगबुगाहट तेज! उद्धव ठाकरे और शरद पवार में तनातनी, शिंद के मंत्री का बड़ा दावा

MVA में दरार की सुगबुगाहट तेज! उद्धव ठाकरे और शरद पवार में तनातनी, शिंद के मंत्री का बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के सियासी गलियारों में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर हलचल तेज हो गई है। दरअसल, मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शरद पवार साहब पर जो उन्होंने टिप्पणी की है, शायद इसका भुगतान उनको करना पड़ेगा। उनके साथ महाविकास अघाड़ी में शरद पवार अब नहीं रहेंगे, ये पक्का हो गया है।

संजय शिरसाट ने कहा, ''शरद पवार के हाथों से दिल्ली में एकनाथ शिंदे का सम्मान किया गया। हमारे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था। हर मराठी इसकी तारीफ कर रहा था लेकिन ये शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत को नहीं भाया कि शरद पवार साहब एकनाथ शिंदे साहब का सम्मान कैसे कर सकते हैं।''

संजय राउत ने कसा तंज

उन्होंने आगे कहा, ''संजय राउत में संस्कृति और संस्कार नहीं है। महाराष्ट्र में ऐसी चीजें हमेशा होते आई है और होते रहेगी। हम राजनीति तौर से भले विरोधी रहे हों लेकिन इस तरह के कार्यक्रम में हम एक रहते हैं। ये अच्छी बात उनके पल्ले नहीं पड़ी। जब उनसे सवाल किया गया कि संजय राउत ने कहा कि गुगली डालने वाला भी हिट विकेट हो जाता है। इस पर संजय शिरसाट ने कहा, ''गुगली डालने वाला हिट विकेट हो जाता है, ये बातें राजनीति में नहीं चलती है।''

शिवसेना प्रवक्ता ने ये भी कहा, ''शरद पवार साहब ने तो जिंदगी भर गुगली डाली है लेकिन इतने नीचे लेवल पर जाकर उन्होंने कभी राजनीति नहीं की है। उन्हें राजनीति में एक सीनियर लीडर माना जाता है। हम भी कभी भी उनके ऊपर नीचे स्तर का टिप्पणी नहीं करते हैं। उनका एज फैक्टर, उनका बड़प्पन देखो। ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए लेकिन संजय राउत जैसे आदमी को कौन समझाएगा।

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि संजय राउत कह रहे हैं कि 'गद्दार का सम्मान' किया गया। इस सवाल पर संजय शिरसाट ने कहा, ''वो कल शरद पवार साहब को भी गद्दार बोल सकते हैं। वो बोलेंगे महाविकास अघाड़ी के गद्दार नेता। महाविकास अघाड़ी अब खत्म हो चुकी है, उसका अस्तित्व खत्म हो चुका है। कांग्रेस अब एमवीए में साथ नहीं रहना चाहती है। शरद पवार कब क्या फैसला लेंगे, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है।

उद्वव ठाकरे को लेकर कही ये बात

इसके अलावा संजय शिरसाट से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे भी नाराजगी जता रहे हैं कि आखिर वह कैसे एकनाथ शिंदे के सम्मान समारोह में पहुंच गए। इस पर उन्होंने कहा, ''उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए। पीछे में बोलेंगे कि मैं नाराज हूं, जो भी बोलना है सामने बोलो। लेकिन मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे ये सब चीजें नहीं बोलेंगे। उनके भी कुछ राज अभी संजय राउत के पास है। वो ना उन्हें डांटते हैं और ना ही शरद पवार से खुलकर बात करते हैं।"

इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या संजय राउत के साथ वैलेंटाइन डे मना सकते हैं? इस पर संजय शिरसाट ने कहा, ''वैलेंटाइन डे मां-बेटी मना सकते हैं। बाप-बेटा, बाप-बेटी मना सकता है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मना सकता है। लेकिन भौंकने वाले के साथ हम वैलेंटाइन डे तो नहीं मनाएंगे। हमें वो पसंद नहीं हैं। हमारे दूसरे कोई भी सहयोगी कम से कम इंसान तो है वो अच्छी बातें तो करते हैं। उनके मुंह से गंदगी तो नहीं निकलती है। वो हमें अच्छे लगते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब कुछ बोलेंगे नहीं लेकिन उन्हें पता है कि राजनीति में कब गुगली डालनी है और किसे आउट करना है। अब शिवसेना यूबीटी को राजनीति से आउट करने के लिए शरद पवार साहब जुट जाएंगे।

Created On :   12 Feb 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story