आरक्षण पर दिए बयान पर बवाल: सचिन पायलट ने मोहन भागवत के बयान पर किया पलटवार, जानें कांग्रेस के नेता ने क्या कहा?
- इंदिरा भवन का हुआ उद्घाटन
- सचिन पायलट ने की इंदिरा भवन की प्रशंसा
- मोहन भागवत के बयान पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को दिल्ली में नए कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया है। जहां पर कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे। जिसके बीच नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के समय कांग्रेस के मुख्यालय को लेकर बड़ा बयान दिया है और मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी भी दी है।
क्या कहा सचिन पायलट ने?
सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस कमेटी का मुख्यालय एक नई, आधुनिक बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ है। जिससे कांग्रेस पार्टी, संगठन और कार्यकर्ताओं को नई एनर्जी मिलेगी। इसमें शुरुआत से लेकर कांग्रेस पार्टी का इतिहास और विवरण है। साथ ही यहां पर दुर्लभ चित्र भी लगें है, जिसे शायद लोगों ने पहले नहीं देखा होगा। भवन में आजादी से लेकर अब तक जो कांग्रेस का इतिहास रहा है, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का जो भी योगदान रहा है, हमारे नेताओं ने जो शहादत दी है सभी का विवरण है। पुरानी यादों के साथ-साथ वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का जो भी उद्देश्य है, उसका भी इस भवन में विवरण किया गया है।
मोहन भागवत के बयान पर सचिन पायलट का वार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'आजादी' वाले बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि, "सवाल यह है कि इस देश में जिन लाखों लोगों ने शहादत देकर अंग्रेजों को खदेड़ा था, अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए किया गया है। सचिन पायलट ने आगे कहा कि, उनका एक सोचने का तरीका होगा, लेकिन ये सही नहीं है क्योंकि इस देश की आजादी में सबका योगदान था। साल 1947 में जब अंग्रेजों को देश से खदेड़ा था, वही इस मुल्क के लिए आजादी का दिवस था। उसके बाद अलग-अलग धर्म-जाति की बात करना, गलत है। कहीं ना कहीं जिन लोगों का संविधान, देश के कानून, इतिहास और संस्कृति में विश्वास है, वो मानते हैं कि देश को आजादी सबके योगदान से मिली थी, उसको अनदेखा करना गलत है।
Created On :   15 Jan 2025 4:07 PM IST