दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: राहुल गांधी ने दिल्ली में रैली के दौरान बीजेपी और केजरीवाल पर साधा निशाना, दोनों की रणनीति पर भी उठाए सवाल
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
- आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को सीलमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ भी हो जाए, संविधान की रक्षा करेंगे। बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश को 150 अमीर लोग चला रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा- मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई हो। किसी भी जाति का हो- दलित हो या पिछड़ा हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा।
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने आगे कहा- ये (बीजेपी) भाई को भाई से लड़वाते हैं। अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी बीजेपी अक्रमण करते हैं। मेरी और कांग्रेस की राजनीति में क्लियरिटी है। इस देश में मोहब्बत, नफरत को काटेगी।
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्या उन्होंने कभी अडानी के खिलाफ बोला है लेकिन मैं स्पष्टता के साथ बोलता हूं। हम देश को एक व्यापारी के भरोसे नहीं चलने देंगे। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल दोनों की तरफ से एक शब्द भी सुनाई नहीं देता। आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जाति जनगणना के साथ हैं।
मुस्लिम बहुल सीलमपुर पहुचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है, बीजेपी लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। हमारे लिए सभी समान हैं, मोहब्बत नफरत को हराएगा।
Created On :   13 Jan 2025 9:24 PM IST