जन विश्वास महारैली: राहुल गांधी ने बेरोजगारी का जिक्र कर बढ़ाया सियासी पारा, पीएम मोदी पर भी लगाया बड़ा आरोप
- राहुल गांधी ने कहा भारत में पाकिस्तान से भी ज्यादा बेरोजगारी है
- हम BJP-RSS से नहीं डरते- राहुल गांधी
- देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है- राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार महागठबंधन ने रविवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास महारैली' का आयोजन किया गया। इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों के कारण आज भारत में बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी है।
बेरोजगारी पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दावा किया कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। वहीं, पाकिस्तान की तुलना में भारत में बेरोजगारी दोगुनी है। इसके अलावा भारत में बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगार युवा हैं। राहुल गांधी ने बेरोजगारी का कारण नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी लागू करने की नीति को बताया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले छोटे रोजगार पैदा होते थे, लेकिन मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके कुटीर उद्योग को खत्म कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है।
आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने GST, नोटबंदी कर उन्हें ख़त्म कर दिया। देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है। नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है।
बिहार से बदलाव होता है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है। बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो। एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।"
राहुल गांधी ने आगे कि हम BJP-RSS से नहीं डरते। हम देश के लिए लड़ते हैं और देश के लिए मर जाने को भी तैयार हैं। हम BJP-RSS को हटाकर, INDIA की सरकार बनाएंगे।
लालू जी को लगातार डराया जा रहा- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ED, CBI और IT का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने-धमकाने का काम करती है। लालू जी को लगातार डराया जा रहा है, लेकिन वे झुके नहीं। वहीं नीतीश कुमार BJP से जा मिले और अब बोल रहे हैं- हम आपके चरणों में ही रहेंगे।
Created On :   3 March 2024 5:54 PM IST