बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक: '99 के फेर में इतरा रहे राहुल बाबा', हिंदू वाले बयान को लेकर शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना
- भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन
- शिवराज सिंह चौहान ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
- बैठक में सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस मेगा बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले 99 के फेर में इतरा रहे हैं।
हिन्दू को हिंसक कहने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, एमपी में अब इससे बड़ा रिकॉर्ड नहीं हो सकता कि 29 की 29 सीट बीजेपी ने जीत ली। 1962 के बाद देश में कभी तीसरी बार लगातार बहुमत की सरकार देश में नहीं बनी। गलत नरेटिव सेट करने की कोशिश इंडी गठबंधन वालों ने की है। इसलिए इसका जवाब दिया जाना जरूरी है। शिवराज सिंह ने कहा- ये 99 सीट के फेर में इतरा रहे हैं। राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम और 99 लेकर प्रसन्न हो तो जिन्दगी भर प्रसन्न रहो तुम। शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा हिन्दुत्व की परिभाषा नहीं जानते। हिन्दू को हिंसक कहने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।
भोपाल के रवीन्द्र भवन में हुई इस बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए। उनके अलावा बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
जहां धर्म होता है, वहीं जीत हासिल होती है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मौके पर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'जहां धर्म होता है, वहीं जीत हासिल होती है। लोकतंत्र में मिली यह जीत सत्य और अहंकार के बीच के लड़ाई की थी। अहंकार वाली कांग्रेस पार्टी का एमपी में खाता तक नहीं खुला। सिंधिया ने कहा है कि देश में अगर कोई गारंटी है तो वह मोदी की गारंटी है।
उन्होंने आगे कहा, 'ठगबंधन के कुछ लोगों की आदत भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की है। ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी की एक-एक नागरिक को संतुष्टिकरण की विचारधारा है। कुछ लोग आजकल बहुत फुदक रहे हैं, उनसे कहता हूं कि तीन चुनाव 2014, 2019 और 2024 के आंकड़ों को जोड़ने के बाद भी 2024 की बीजेपी की 239 सीटों तक कांग्रेस के लोग नहीं पहुंच सकते।'
Created On :   7 July 2024 11:39 PM IST