Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव के परिवार को जमानत मिलने के बाद राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव के परिवार को जमानत मिलने के बाद राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
  • लालू यादव के परिवार को मिली जमानत, अब राबड़ी देवी का आया रिएक्शन
  • बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार
  • कानून करता है अपना काम- गिरिराज सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमान मिल गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होने वाले होते हैं तो केंद्र सरकार (भारतीय जनता पार्टी) जानबूझकर परेशना करने लगती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोर्ट का सहयोग करेंगे।

आपको बता दें कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को तेज प्रताप, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है।

बीजेपी पर राबड़ी देवी का निशाना

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को जमानत दिए जाने पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होने वाले होते हैं, भारत और राज्य सरकार जानबूझकर हमें परेशान करना शुरू कर देती है। अदालत जो भी करने को कहेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।

'कानून करता है अपना काम'

लालू यादव के परिवार को जमानत मिलने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून अपना काम करता है और कानून के तहत उन पर केस हुआ था और अब कानून के तहत ही उन्हें बेल मिली है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली बड़ी राहत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को तेज प्रताप, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमान दे दी है। अदालत ने आरोपियों को 50 जहाज रुपये के सिक्योरिटी बॉन्ड और इतनी राशिक के मचलते पर बेल दे दी है। आपको बता दें कि, इस केस में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 25 फरवरी 2025 को लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, 2 बेटियों और बेटे तेजप्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन भेजा था और 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

Created On :   11 March 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story