Mahakumbh Fire Incident: महाकुंभ अग्निकांड पर गरमाई सियासत, कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'इतने बड़े धार्मिक आयोजन को इवेंट बना दिया'

महाकुंभ अग्निकांड पर गरमाई सियासत, कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा - इतने बड़े धार्मिक आयोजन को इवेंट बना दिया
  • महाकुंभ अग्निकांड को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष
  • अजय राय ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
  • योगी सरकार पर धार्मिक आयोजन को इवेंट बनाने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान रविवार को हुए अग्निकांड से सूबे की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल सुरक्षा-व्यवस्था और प्रबंधन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर जो बड़े दावे किए जा रहे थे, वह आज इस घटना से ध्वस्त हो गए। इसी क्रम में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राज्य पर हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को अब केवल "एक इवेंट बना दिया गया है और इसकी सुरक्षा-व्यवस्था से ज्यादा इसके प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।"

सारी व्यवस्थाएं केवल दिखावा

अजय राय ने कहा कि महाकुंभ में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन आज सेक्टर-19 में लगी आग ने यह साबित कर दिया कि सारी व्यवस्थाएं केवल दिखावे के लिए थीं। यह पूरा महाकुंभ अब एक इवेंट बन चुका है, जिस पर केवल मार्केटिंग की जा रही है। आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी सरकारों ने आंकड़े जारी नहीं किए थे। हमारी परंपरा और आस्था हजारों साल पुरानी है, लेकिन अब इसे केवल एक इवेंट बना दिया गया है।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, आस्था और संस्कृति का पालन किया जाता है, जहां लोग आस्था से स्नान और दान करते हैं। लेकिन यह सब अब प्रचार का हिस्सा बन चुका है। आग की घटना के बाद 25 मिनट तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची, जो साबित करता है कि प्रशासनिक व्यवस्था में कितनी खामियां हैं। यदि सही व्यवस्था होती तो इस हादसे पर तुरंत काबू पाया जा सकता था।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बावजूद इस हादसे से निपटने में देरी हुई। मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे, लेकिन अगर व्यवस्था सही होती तो इस तरह के हादसे से बचा जा सकता था। सिर्फ सीएम की मौजूदगी और प्रचार से काम नहीं चलता, जरूरी है कि मौके पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

Created On :   20 Jan 2025 2:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story