राहुल गांधी की वजह से टल रही है 'विपक्ष की एकता'! नीतीश कुमार ने बताया क्यों अटक रही है बैठक?
- 12 जून को होने वाली एकता मीटिंग टली
- सभी पार्टी अध्यक्षों का आना जरूरी
- अमेरिका दौरे पर हैं राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क,पटना। भाजपा को लोकसभा में मात देने को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां कुछ दिनों पहले तक एक दिखाई दे रही थीं लेकिन नीतीश कुमार की मेजबानी में 12 जून को होने वाली एकता मीटिगं टाल दी गई है। जिसकी मुख्य वजह कांग्रेस पार्टी को ही माना जा रहा है। दरअसल कांग्रेस को मुख्य वजह मानने के पीछे कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस एकता मीटिंग में पार्टी की तरफ से किसी एक मुख्यमंत्री और दो नेता को भेजने की बता कही गई थी। पार्टी ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 12 जून को उपलब्ध न रहने को इसकी मुख्य बताया था। लेकिन कांग्रेस की इस प्रतिक्रिया के आने के बाद दूसरे दलों के नेताओं ने नीतीश के सामने जताई कि जब सभी पार्टियों के अध्यक्ष आ रहे हैं तो कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि क्यों शामिल होगा।
एकता मीटिंग के टलने के बाद यह साफ हो गया कि नीतीश कुमार सहित अन्य पार्टियां कांग्रेस से किस नेता को अपने बीच चाहती है। लेकिन इससे पहले तक यह कह पाना संभव नहीं था कि विपक्षी पार्टियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी या अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों में से किसी एक के साथ मीटिंग में बात करना चाहती है।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया था बयान
बता दें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी 12 जून तक अमेरिका के दौरे पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह भारत में होते तो मीटिंग में शामिल जरुर होते। अखिलेश का बयान सामने आने के बाद से ही यह साफ है कि कांग्रेस को लग रहा है कि विपक्षी एकता मीटिंग के लिए विपक्षी दल राहुल की ही खोज कर रहे हैं।
कांग्रेस पर बढ़ा दबाव
नीतीश कुमार ने सोमवार को 12 जून को होने वाली एकता मीटिंग को टालने की कही तभी यह साफ हो गया कि इस मीटिंग में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों के आने की शर्त रखी गई है। जिससे सीधेतौर पर कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है। दरअसल नीतीश कुमार ने बाकी पार्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि सभी पार्टियों के प्रमुख आएं और एक पार्टी का प्रतिनिधि आए ये ठीक बात नहीं है। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस को बता दिया है कि ऐसे मीटिंग नहीं हो पाएगी जब अध्यक्ष आएंगे तब अगली तारीख पर विचार होगा।
नीतीश कुमार ने पार्टी अध्यक्षों के आने की अनिवार्यता की शर्त लगाकर कांग्रेस पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है और कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की है। जाहिर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के न आने कारण मीटिंग टली है तो कांग्रेस के ऊपर दबाव बढ़ेगा। बता दें इस मीटिंग में आने वाले नेताओं में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे,शरद पवार प्रमुख हैं।
Created On :   5 Jun 2023 8:27 PM IST