छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम बघेल के ठिकानों पर रेड के दौरान ईडी की गाड़ियों पर फेंके पत्थर, 15 कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व सीएम बघेल के ठिकानों पर रेड के दौरान ईडी की गाड़ियों पर फेंके पत्थर, 15 कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल समेत 15 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर
  • बीते दिन ईडी ने पूर्व सीएम बघेल और उनके बेटे के आवासों पर रेड मारी
  • शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भूपेश और चैतन्य बघेल से की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल समेत 15 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें बीते दिन ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम बघेल और उनके बेटे के आवासों पर रेड मारी और कई घंटों तक पूछताछ की , इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी के वाहनों पर पत्थर फेंके और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। दुर्ग पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। ईडी की इस कार्यवाही से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा गरमा गया है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई कहा। जबकी भाजपा नेताओं ने कानूनी प्रक्रिया का समर्थन किया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ईडी से मिली शिकायत के आधार पर जांच एजेंसी के वाहनों पर पत्थरबाजी और रोकने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के बाद जब ईडी के अधिकारी बाहर निकले, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उग्र समूह ने उनके वाहनों को चारों तरफ से घेर लिया था। आरोप है कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल ने जांच एजेंसी के एक वाहन पर पत्थर फेंका, जबकि अन्य प्रदर्शनकारियों ने लात-घूंसे चलाए, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने चैतन्य बघेल और उनके सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के आवासों पर पीएमएलए के तहत जांच की।

Created On :   11 March 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story