छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संतुलन की सियासत

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संतुलन की सियासत

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में संतुलन की सियासत पर जोर दिया जा रहा है। पार्टी के अंदर पनपने वाले हर असंतोष को खत्म करने की दिशा में कदम भी बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों में हुए फैसले यही संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह के असंतोष को पनपने नहीं देना चाहती। उसी का नतीजा है कि आपसी समन्वय के साथ संतुलन बनाए रखने वाले फैसले लिए जा रहे हैं।

राज्य में लंबे अरसे से इस बात की चर्चा रही है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस को जीत मिली थी तो कई समझौते हुए थे। बाद में इन समझौतों पर किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा। इसी के चलते अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है। पार्टी ने राज्य इकाई के मुखिया मोहन मरकाम को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया और उनके स्थान पर दीपक बेज को नियुक्त किया तो असंतोष की बातें सामने आने लगी।

यही कारण माना जा रहा है कि मोहन मरकाम को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। मोहन मरकाम के मंत्री बनाए जाने से पहले प्रेमसाय टेकाम से इस्तीफा ले लिया गया। इससे भी असंतोष पनपने के आसार बने तो टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया। कहा जा रहा है कि विभागों में भी बदलाव की तैयारी है।

एक तरफ जहां मोहन मरकाम को विभाग दिया जाना है तो सिंहदेव के विभागों में बढ़ोत्तरी तय है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं, यही कारण है कि बदलाव हो रहे हैं और पनपने वाले असंतोष को भी खत्म किए जाने की कोशिश हो रही है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2023 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story