विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक को लेकर सियासत गर्म
सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस भी विपक्षी एकता को तवज्जो नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जिस जयप्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस मुक्त देश, जातिविहीन समाज की कल्पना की थी, उन्हीं के दो शिष्य के जरिए कांग्रेस युक्त देश बनाने के लिए कांग्रेस ने बिहार की धरती को चुना है। कांग्रेस की मंशा जेपी के सपने को उन्हीं की धरती पर तोड़ने की है।
इधर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार होते हुए, लालू और नीतीश कुमार के होते किसी में दम नहीं है कि किसी का अधिकार छीन ले। हम लोग खड़े हैं, सभी साजिशों और चाल को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने आडवाणी का रथ रोका था, इस बार नीतीश की अगुवाई में हम मोदी का रथ रोकेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक होने से भाजपा डरी हुई है। भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से डरी हुई है क्योंकि उसे वहां एकजुट विपक्ष का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने कहा कि वह हाल में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हार गई है। उसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में एक के बाद एक हार दिखाई दे रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jun 2023 4:52 PM IST