कर्नाटक में मतदान खत्म होने से पहले राजस्थान में पीएम मोदी-सीएम गहलोत आमने सामने, यूं चला वार-पलटवार का दौर
- पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत आमने-सामने
- पायलट के पोस्टर से छिड़ा जंग
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर गए हुए हैं। जहां पर उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस खास मौके पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। सीएम गहलोत ने राजस्थान आने पर पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि आप हमारे प्रदेश आए हमें बहुत ही खुशी हुई।
पीएम को आभार जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते भी नजर आए। गहलोत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं। इसके अलावा गहलोत ने कहा कि, लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान होना चाहिए क्योंकि वो इसका सबसे बड़ा प्रहरी होता है।
पीएम ने क्या कहा?
दरअसल, गहलोत के इस बयान को पीएम मोदी से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि गहलोत ने पीएम को मंच पर देखते हुए मौके का फायदा उठाते हुए बीजेपी की सरकार पर तंज कसा है। हालांकि, पीएम भी कहा पीछे रहने वाले थे। गहलोत के भाषण के बाद उन्होंने कहा कि, हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं जो देश के लिए खतरा है।, वो इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होता है वो उसमें भी गलत निकाल ही देते हैं, उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर पानी की तरह बहेगा पैसा
पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा, भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का तय किया है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है।
पीएम मोदी ने ली चुटकी
आपको बता दें कि, हाल ही में पीएम मोदी ने राजस्थान को "वंदे भारत ट्रेन" की सौगात दी थी। तब उन्होंने सीएम गहलोत और पायलट के रिश्ते पर चुटकी लेते हुए कहा था कि, गहलोत मेरे प्रिय मित्र हैं आज वो राजनीतिक उठा पटक के दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, गहलोत पायलट विवाद कई सालों से चलता आ रहा है जिस पर पीएम मोदी ने पिछले महीने ही अन्य नेताओं की तरह चुटकी लेते हुए देखे गए थे।
पायलट ने जारी किया पोस्टर
अगर हम बता करे सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत की तो अभी भी इन दोनों वरिष्ठ नेताओं में सब कुछ सामान्य नहीं हो पाया है। पायलट ने आज ही एक नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें ना ही गहलोत और प्रदेश के किसी बड़े नेता की फोटो है। लेकिन इस पोस्टर में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की भी तस्वीर है। दरअसल, यह पोस्टर सचिन पायलट ने "जन संघर्ष यात्रा" के लिए जारी किया है, जो प्रदेश के अजमेर शहर से लेकर राजधानी जयपुर तक 11 से 15 मई के बीच निकाली जाएगी।
Created On :   10 May 2023 2:25 PM IST