बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में PM मोदी और नड्डा से नहीं हुई मुलाकात, तो RJD ने ली चुटकी, क्या चुनाव से पहले नीतीश कुमार करेंगे बड़ा खेला?

दिल्ली में PM मोदी और नड्डा से नहीं हुई मुलाकात, तो RJD ने ली चुटकी, क्या चुनाव से पहले नीतीश कुमार करेंगे बड़ा खेला?
  • बिहार में अगले साल होने है विधानसभा
  • पीएम मोदी और नड्डा से नीतीश कुमार की नहीं हुई मुलाकात
  • आरजेडी ने नीतीश कुमार और एनडीए को लेकर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसे लेकर सूबे के राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को नई दिल्ली से राजधानी पटना में पहुंचे है। हालांकि, इस दौरान नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेताओं से मिलना नहीं हो पाया। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मुलाकात करने गए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इसे लेकर अब बिहार की सियासत में अटकलों का बाजार गरम हो गया है। इस बारे में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं का कहना है कि एनडीए नीतीश कुमार को तवज्जों नहीं दे रही है। जेडीयू ने दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को कुर्सी से हटनाने की तैयारी कर रही है।

पीएम मोदी से नीतीश कुमार की नहीं हुई मुलाकात

बता दें, सीएम नीतीश कुमार रूटीन चेकअप के सिलसिले में दिल्ली गए थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। अटकलें लगाई जा रही हैं क्या कहीं नीतीश कुमार दलबदल करके खेला तो नहीं करेंगे? जबकि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार से दूर रखेगी। हालांकि, राजनीति अटकलों पर चलती है। कब क्या हो जाए कुछ भी बता पाना कठिन है।

पटना आने के बाद सीएम नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी ने बड़ा दावा किया था। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए में भाजपा और जेडीयू के बीच का खेल सबके सामने आ रहा है। नीतीश कुमार दिल्ली गए, लेकिन बीजेपी ने उनको भाव नहीं दिया। न पीएम मोदी ने मिलने के लिए समय दिया न राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने। यह जानते हुए कि केंद्र में नीतीश कुमार के दम पर एनडीए की सरकार चल रही है।

आरजेडी का नीतीश कुमार पर तंज

इसके बाद मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पटना पहुंचने पर भी मीडिया से कुछ नहीं बताया कि क्यों नहीं केंद्र के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात हुई? यह गंभीर मसला है। जेडीयू को बीजेपी तोड़ेगी और नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाएगी। जिस बात की आशंका थी वह अब सच होता दिख रहा है।

फिलहाल, आरजेडी के दावे पर जेडीयू ने साफ तौर पर जवाब नहीं दिया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी का ध्यान अपनी पार्टी से ज्यादा नीतीश कुमार पर रहता है। शायद यही वजह है कि अंदर से वह लोग खुद को खोखला महसूस करते हैं और हमेशा इसी ताक में रहते हैं कि एनडीए में कुछ गड़बड़ हो। भ्रम फैलाने की कोशिश हमेशा नाकाम होती है।"

अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत है। आरजेडी नीतीश कुमार की यात्रा के बारे में कुछ भी कहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश कुमार की प्राथमिकता में बिहार का विकास है। बता दें कि पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। बस हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद वे सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए।

Created On :   31 Dec 2024 2:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story