लोकसभा चुनाव 2024: यूपी के आजमगढ़ में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, सीएए का जिक्र कर सुनाई खरी-खोटी

यूपी के आजमगढ़ में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, सीएए का जिक्र कर सुनाई खरी-खोटी
  • पीएम मोदी ने यूपी के आजमगढ़ में की जनसभा
  • सीएए के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना
  • पूर्व की सपा सरकार के कार्यकाल का भी किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने इंडिया गठबंधन और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र कर कहा कि कोई माई का लाल इस कानून को खत्म नहीं कर सकता। बता दें कि 16 मई और 17 मई को पीएम की यूपी में पांच रैलियां करेंगे। वह गुरुवार आजमगढ़ के बाद जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस ने नहीं ली हजारों शरणार्थियों की सुध

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं, यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। ये (कांग्रेस) महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते, महात्मा गांधी ने ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे भारत कभी भी आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबूरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं है।"

कोई माई का लाल सीएए खत्म नहीं कर सकता

पीएम ने आगे कहा, "इंडी (इंडिया) गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो सीएए लाया है, वह जब जाएगा तब सीएए भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।"

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सभा में पीएम ने यूपी में सपा सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, "10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, "तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था। सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।"

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थीं। लेकिन, आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है।"

Created On :   16 May 2024 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story