लोकसभा चुनाव 2024: '2014 से PM मोदी ने राजनीति में किया बड़ा परिवर्तन', जानिए पिछले चुनाव में पुरी से हारने पर अब क्या बोले सबित पात्रा
- बीजेपी नेता साबित पात्रा ने पीएम मोदी की तारीफ की
- मैं पुरी कभी नहीं छोड़ूंगा- सबित पात्रा
- हमने 5 वर्षों का लेखा-जोखा जारी किया है- सबित पात्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच सोमवार को पुरी पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। पिछले कार्यकाल में भी मैं पुरी से चुनाव लड़ा था। लेकिन थोड़े से अंतर से हार गया था।"
संबित पात्रा ने आगे कहा, "उस समय मैंने यह वादा किया था कि मैं पुरी कभी नहीं छोड़ूंगा और आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आज हमने 5 वर्षों का लेखा-जोखा जारी किया है। यह रिपोर्ट कार्ड हर घर तक पहुंचाया जाएगा।"
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा में लगातार रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व भी लगातार ओडिशा में बीजेपी के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। 21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा में चार चरणों में चुनाव होने वाले हैं।
चार चरणों में लोकसभा चुनाव
ओडिशा में 13 मई को चार, 20 मई को पांच, 25 मई को छह और 1 जून को भी छह सीटों पर मतदान होगा। वहीं, राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पूरे राज्य में 13 मई और 20 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 17 अप्रैल से
देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। ऐसे में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
Created On : 1 April 2024 6:10 PM