Surat Food Security Saturation Campaign: सूरत में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान

सूरत में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान
  • सुरत में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
  • कहा- मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान
  • भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका- पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूरत अनेक मामलों में गुजरात का, देश का एक लीडिंग शहर है। सूरत आज गरीब को, वचिं​त को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने में आगे निकल रहा है। यहां आज जो खाद्य सुरक्षा, परिपूर्णता अभियान चलाया गया है, ये दूसरे जि​लों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। ये परिपूर्णता अभियान सुनिश्चित करता है- 'न कोई भेदभाव, न कोई छूटे, न कोई रूठे और न कोई किसी को ठगे'। ये तुष्टिकरण की भावना को छोड़कर संतुष्टिकरण की पवित्र भावना को आगे बढ़ाता है। जब सरकार ही लाभार्थी के दरवाजे पर जा रही है, तो कोई छूटेगा कैसे। और जब कोई छूटेगा नहीं तो कोई रूठेगा कैसे। जब सोच ये हो कि हमें सब तक लाभ पहुंचाना है, तो ठगने वाले दूर भाग जाते हैं।

भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार गरीबों की सच्ची साथी बनकर खड़ी है। कोविड महामारी के दौरान जब भारत को बहुत मदद की जरूरत थी, तब गरीबों को उचित भोजन मिले, इसके लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि गुजरात सरकार ने इस पहल का विस्तार किया है। आज केंद्र सरकार गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका है। हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को पर्याप्त पोषण देने का है ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बड़ी समस्याओं से देश मुक्त हो सके। आज, दुनिया भर के कुछ सबसे बड़े संगठन इस बात को स्वीकार करते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान ने गांवों में बीमारियों को कम करने में मदद की है। हर घर जल अभियान, जो स्वच्छ पानी तक पहुंच सुनिश्चित करता है, ने भी बीमारियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहले एक जगह का राशन कार्ड दूसरी जगह नहीं चलता था। हमने इस समस्या का समाधान किया। हमने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। अब राशन कार्ड चाहे कहीं का भी हो, लाभार्थी को उसका फायदा देश के हर शहर में मिलता है।

5 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड धारक थे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कल्पना कीजिए कि 5 करोड़ से ज़्यादा फर्जी राशन कार्ड धारक थे। हमारी सरकार ने उन्हें सिस्टम से हटा दिया। हमने राशन सिस्टम को आधार कार्ड से जोड़ा और 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना लागू की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि हर कोई इसका लाभ उठा सके, चाहे वे किसी भी राज्य में रहते हों। बीमा का एक सुरक्षा कवच गरीब परिवार को दिया गया। पहली बार करीब 60 करोड़ भारतीयों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। इसके अलावा हमारी सरकार ने गरीब को, निम्न मध्यम वर्ग को बीमा का सुरक्षा कवच भी दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 36 करोड़ से ज्यादा लोग सरकारी बीमा योजनाओं से जुड़े हैं और अब तक 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा क्लेम राशि के रूप में इन परिवारों को दिया जा चुका है। बीते दशक में पूरे देश में हमने गरीब को सशक्त करने के लिए मिशन मोड पर काम किया। गरीब के इर्द गिर्द एक सुरक्षा कवच बनाया गया ताकि उसे किसी के सामने भी हाथ फैलाने की नौबत न आए। पक्का घर हो, शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, नल कनेक्शन हो। इससे गरीबों को नया आत्मविश्वास मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि बैंक वाले गरीबों से गारंटी मांगते थे, लेकिन वे गारंटी कहां से देते? इसलिए मोदी जी ने गरीबों की गारंटी खुद ली और मुद्रा योजना शुरू की। इस योजना के तहत 32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन बिना किसी गारंटी के दिए गए हैं, क्योंकि मोदी जी ने उनकी जिम्मेदारी ली। यहां तक ​​कि अक्सर उपेक्षित रहने वाले रेहड़ी-पटरी वालों को भी हमारी सरकार ने स्वनिधि योजना के जरिए ऊपर उठाया।

मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए बीते दशक में मिडिल क्लास को सशक्त करने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। इस साल के बजट में इसी भावना को आगे बढ़ाया गया। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर 0 टैक्स देना होगा। सूरत उद्यमियों का शहर है। सूरत लाखों लोगों को रोजगार देता है। हमारी सरकार स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रही है, यही वजह है कि एमएसएमई को बहुत मदद मिल रही है, जिसकी शुरुआत उनकी परिभाषा में संशोधन से हुई है ताकि वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकें।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने देश की नारी शक्ति से अपनी सफलताओं को अपनी उपलब्धियों को, अपने जीवन की प्रेरणादायी यात्रा को नमो ऐप पर शेयर करने का आग्रह किया। अनेक बहनों-बेटियों ने नमो ऐप पर अपनी गाथाएं शेयर ​की हैं। कल महिला दिवस है और कल महिला दिवस के अवसर पर मैं अपना सोशल अकाउंट ऐसी ही कुछ प्रेरणादायी बहनों-बेटियों को सौंपने जा रहा हूं।

सूरत उद्यमियों का शहर है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब मां के बेटे ने तय कर लिया कि हर गरीब की गारंटी मोदी देगा। मोदी ने गरीब की गारंटी खुद ली और मुद्रा योजना शुरू की। आज मुद्रा योजना से करीब 32 लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के दिए गए हैं। जीरो सीट वालों को ये आंकड़ा समझ नहीं आएगा। बीते दशक में पूरे देश में हमने गरीब को सशक्त करने के लिए मिशन मोड पर काम किया। गरीब के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा कवच बनाया गया, ताकि उसे किसी के सामने भी हाथ फैलाने की नौबत न आए। कुछ दिन पहले मैंने देश की नारी शक्ति से अपनी सफलताओं को, अपनी उपलब्धियों को, अपने जीवन की प्रेरणादायी यात्रा को नमो ऐप पर शेयर करने का आग्रह किया था। अनेक बहनों-बेटियों ने नमो ऐप पर अपनी गाथाएं शेयर ​की हैं। कल महिला दिवस है और कल महिला दिवस के अवसर पर मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी ही कुछ प्रेरणादायी बहनों-बेटियों को सौंपने जा रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि सूरत उद्यमियों का शहर है, जो लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है। सरकार स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, यही वजह है कि एमएसएमई को पर्याप्त समर्थन मिल रहा है। सबसे पहले, हमने एमएसएमई की परिभाषा को संशोधित किया ताकि उनके व्यवसाय का विस्तार हो सके। हमारी पहल का उद्देश्य एससी-एसटी समुदाय के युवाओं को बड़े पैमाने पर सफल उद्यमी बनने के लिए सशक्त बनाना है।

Created On :   7 March 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story