राष्ट्रगान का अपमान बना चुनावी मुद्दा!: चुनाव से पहले नीतीश कुमार पर हमलावर महागठबंधन, पटना में RJD-कांग्रेस के नेताओं ने जलाया CM का पुतला

- बिहार में राष्ट्रगान मुद्दे पर सियासी बवाल
- विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
- पटना में सीएम नीतीश का जलाया पुतला
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान अपमान का मुद्दा दिन-ब-दिन गरमाता जा रहा है। विपक्ष से महागठबंधन के नेता पटना की सड़कों पर उतरकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं लगातार सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया है। इस पोस्टर में लिखा है - 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो', 'अचेतावस्था में आप चले गए हैं', 'राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान'।
पटना में सीएम नीतीश का फूंका पुतला
पटना में विपक्ष दलों के प्रदर्शन में आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बीच आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, "नीतीश कुमार टोटली अनफिट हैं। सीएम की कुर्सी तुरंत छोड़ दें। अपनी हरकतों से बिहार सहित पूरे देश को शर्मसार कर रहे हैं। राष्ट्रगान का अपमान किया है। हंस रहे थे। प्राणाम कर रहे थे। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नीतीश ताली बजाने लगे थे। महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. एक मिनट भी उनको मुख्यमंत्री रहने का हक नहीं है।"
इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव के टीकी टोपी विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। मंदिर में थे तो टीका लगाए हुए थे। इफ्तार में गए तो टोपी लगाए। सभी धर्म को साथ लेकर चलते हैं। बीजेपी जदयू समाज को बांटने का काम करती है। उनको तो इसका स्वागत करना चाहिए।
बिहार में चुनाव से पहले राष्ट्रगान मुद्दे पर बवाल
मालूम हो कि, बिहार में बीते कुछ दिनों से राष्ट्रगान के मुद्दे पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसे लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर है। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे पर जमकर बवाल देखने को मिला है। विपक्ष नीतीश कुमार से माफी की मांग कर रहा है। इस बीच शनिवार को पटना स्थित महागठबंधन के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है। बता दें, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले इस मुद्दे को उठाकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहा है। इससे पहले विपक्ष नीतीश कुमार को बीमार बताते आ रहा है। इसके बाद अब राष्ट्रगान के अपमान वाले मुद्दे को विपक्ष किसी भी हालात में छोड़ना नहीं चाहता है।
Created On :   22 March 2025 6:45 PM IST