बांग्ला देशी हिंदुओं पर हमले का मामला: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोलीं - 'इंदिरा गांधी की तरह ठोस कदम उठाए सरकार'
- बांग्लादेश के स्वातंत्रता दिवस पर संसद में बोलीं प्रियंका गांधी
- पाकिस्तान पर जीत के लिए इंदिरा गांधी की करी तारीफ
- मोदी सरकार से की बांग्लादेश में हिंदूओं की रक्षा करने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में मोदी सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है। बांग्लादेश के हिन्दू, बांग्लादेश के ईसाइयों के बारे में कुछ करें। इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात करें। अत्याचार बंद कराएं।
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में प्रियंका ने बांग्लादेश के स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर भी मोदी सरकार से पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं, ईसाइयों समेत अन्य अल्पसंख्यकों को बचाने का आग्रह किया था। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि आज कारगिल दिवस है। इसी दिन हमने पाकिस्तान को सबक सिखाया था और बांग्लादेश के रूप में नया देश बना था। इसे इंदिरा गांधी जी की सरकार और भारत के जांबाज सैनिकों ने अंजाम दिया था। इस दौरान प्रियंका ने मोदी सरकार से अपील की थी कि वो भी उसी तरह अल्पसंख्यकों की रक्षा करे।
अपने दूसरे भाषण में प्रियंका गांधी ने कहा, पहला मुद्दा जो मैं उठान चाहती हूं वह यह है कि इस सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। साल 1971 की लड़ाई में जांबाजों और शहीदों ने लड़ाई लड़ी, उनको मैं नमन करती हूं। आज देश की जनता को मैं नमन करना चाहती हूं क्योंकि भारत ने जीत पाई थी, वह उनके बिना संभव नहीं था। हम उस समय अकेले थे और बंगाली भाई बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था। उस दौरान भारत की जनता साथ आई और सरकार से साथ खड़ी हुई।
अपनी स्पीच के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मैंने सदन में दो मुद्दे उठाए। सबसे पहले मैं विजय दिवस की याद में जितने भी शहीद सैनिक थे मैं उनको नमन करना चाहती थी और इंदिरा गांधी जी को याद करना चाहती थी जिनके नेतृत्व हमने ये लड़ाई जीती। इसके साथ ही मैं ये भी कहना चाहती थी कि आज बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है इस पर सरकार आवाज उठाए और बांग्लादेश से बात करे तथा उन्हें सुरक्षित रखें। दूसरा मुद्दा यह है कि आज सेना के मुख्यालय से एक तस्वीर उतारी गई है जिसमें पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है।"
Created On :   16 Dec 2024 5:24 PM IST