Parliament Session: वक्फ बिल संशोधन पर विपक्ष ने किया भारी हंगामा, खरगे ने उठाई जेपीसी रिपोर्ट पर ऊंगली, वापस से पेश करने की मांग

वक्फ बिल संशोधन पर विपक्ष ने किया भारी हंगामा, खरगे ने उठाई जेपीसी रिपोर्ट पर ऊंगली, वापस से पेश करने की मांग
  • संसद में हुआ हंगामा
  • जेपीसी की रिपोर्ट को बताया फर्जी
  • दोबारा पेश करने की करी गई है मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन था। राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की रिपोर्ट पेश की थी और इसके बाद ही विपक्षी दलों की तरफ से इस पर हंगामा करना जारी हो गया था। विपक्ष दल की तरफ से आरोप लगाए जा रहे थे कि, इस रिपोर्ट में उनकी असहमति जान कर हटाई गई है। राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर भारी हंगामा किया है। उन्होंने कहा है कि, ये रिपोर्ट विपक्ष की आपत्तियों को नजरअंदाज करके बनाई गई है। जो कि संसद की प्रक्रिया का उल्लंघन है।

खरगे ने कहा रिपोर्ट को फर्जी

मल्लिकार्जुन खरगे ने रिपोर्ट को फर्जी कहते हुए इसको वापस से पेश करने की मांग की है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। साथ ही उनकी असहमति वाले नोट्स को जान करके नजरअंदाज किया है और हटाया है।

जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर संसद में हंगामा

जेपीसी ने 30 जनवरी को 655 पन्नों की ड्राफ्ट रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी है। रिपोर्ट में 16 सदस्यों की तरफ से सहमति जताई गई है, वहीं 11 सदस्य इसके विरोध में थे। विपक्ष के सांसदों का कहना है कि, रिपोर्ट में कई सारी अहम आपत्तियों को शामिल नहीं किया गया है। इसलिए इसकी निष्पक्षता पर संदेह हो रहा है। विपक्ष सांसदों की तरफ से इसको संसदीय प्रक्रिया के खिलाफ बताया जा रहा है। साथ ही दोबारा संशोधित रिपोर्ट पेश करने की मांग भी की जा रही है।

विपक्ष ने किया हंगामा

इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लोकसभा में भी भारी हंगामा हुआ है, जिसके चलते कार्रवाई कुछ ही देर चल पाई और इसके बाद 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने साफ कर दिया कि वो इस मुद्दे को संसद के अगले चरण में भी लाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। सरकार ने कहा है कि, रिपोर्ट पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से ही तैयार की गई है और सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया है।

Created On :   13 Feb 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story