संसद बजट सत्र: पीएम मोदी के 400 सीटें जीतने के दावे पर विपक्षी नेताओं ने कसा तंज, बोले - 'हर किसी को सपने देखने का अधिकार लेकिन सच्चाई इससे उलट'
- पीएम मोदी ने किया 370 सीटें जीतने का दावा
- विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
- बोले - सपना देखने का अधिकार सबको
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति की स्पीच पर धन्यवाद प्रस्ताव का जबाव दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 400 जबकि बीजेपी को 370 सीटों पर जीत मिलेगी। पीएम मोदी इस दावे पर विपक्षी नेताओं ने तंज कसा है, साथ ही इसे अतिशयोक्तिपूर्ण बताया है। विपक्ष का कहना है कि पीएम के इस बयान से पता चलता है कि वह दोबारा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।
क्या बोला विपक्ष?
प्रधानमंत्री के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बिनॉय विश्वम ने कहा, 'प्रधानमंत्री की यह अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी ही दिखाती है कि वह जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, वह चुनाव से डरते हैं।'
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''उन्हें पूरा यकीन है कि लोग उनको ध्यान में रखकर फैसला सुनाएंगे क्योंकि उनकी सरकार निकम्मी और विश्वासघाती रही है, यह एक ऐसी सरकार है, जो अपने वादे भूल गई, एक ऐसी सरकार जिसने केवल देश और इसकी धर्मनिरपेक्ष साख को नुकसान पहुंचाया। ''
इसके साथ ही विश्वम ने मोदी सरकार से पूछा कि सरकार के वादों और गारंटी का क्या हुआ और उसने महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए क्या किया है।
वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ब्रिटास ने प्रधानमंत्री के इस दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, "इस देश में हर किसी को सपने देखने का अधिकार है, प्रधानमंत्री को भी 400 या 500 सीटों का सपना देखने का अधिकार है, लेकिन वास्तविकता अलग है। देश की जनता किसी और के सपनों से प्रभावित होने के बजाय अपनी दिशा स्वयं तय करेगी।"
अब इंडिया शाइनिंग पार्ट टू होने जा रहा - कांग्रेस
पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि यदि बीजेपी 370 सीटें हासिल करने में विफल रही तो क्या पीएम शपथ नहीं लेगें? पार्टी सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले इसका जवाब देना चाहिए। बीजेपी का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है।" उन्होंने एनडीए के 2004 चुनाव के नारे शाइनिंग इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में शाइनिंग इंडिया पार्ट दो होने वाला है। बता दें कि 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए गठबंधन ने शाइनिंग इंडिया का नारा देते हुए बड़ी जीत हासिल करने का दावा किया था। लेकिन उसे इस चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
पद की गरिमा का ख्याल रखें पीएम - दानिश अली
वहीं पीएम मोदी के इस दावे पर बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'शायद उन्हें ईवीएम के कारण इतना आत्मविश्वास है? उन्हें कम से कम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उनका अहंकार 2024 में टूट जाएगा।'
Created On :   5 Feb 2024 8:02 PM GMT