राजभर जाति के थे बजरंग बली!: योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बताई हनुमान जी की 'जाति', दिया ये तर्क
- राजभर जाति के थे हनुमान जी
- बिहार चुनाव में गठबंधन से सीट मिलेगी तो लड़ेंगे
- संभल की खुदाई करके कई लोगों को जेल में डलवाएंगे
डिजिटल डेस्क, बलिया। यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने हनुमान जी की जाति बताते हुए कहा कि वह राजभर समाज से थे। उन्होंने इसका तर्क देते हुए कहा, उनका जन्म राजभर परिवार में हुआ था। पाताल पुरी में अहिवरान जब राम-लक्ष्मण को लेकर चला गया तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। जानते हैं वो हिम्मत किस्में थी। राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी में। आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। राजभर शनिवार को बलिया में राजा सुहेलदेव भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और यूपी के संभल में हो रही खुदाई को लेकर भी बात की। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर ने कहा, 'अगर गठबंधन से सीट मिलेगी तो लड़ेंगे नहीं मिलेगी तो अकेले भी लड़ेंगे हमारा गठबंधन यूपी में है देश में नहीं।' वहीं, संभल में खुदाई प्रकरण को लेकर राजभर ने कहा, 'यह समाजवादी पार्टी की देन है। संभल की खुदाई करके कई लोगों को जेल में डलवाएंगे।'
कार्यक्रम में उन्होंने गाजीपुर में ठेकेदारों को लेकर दिए बयान पर भी सफाई दी। राजभर ने कहा, 'जनता ने ठेकेदारों के सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी। हमने जांच के लिए पीडब्लूडी को एप्लीकेशन दी। जब जांच के आदेश हो गए तो ये ठेकेदार घूम-घूम कर कह रहे हैं कि मंत्री जी कमीशन लेते हैं। हम ठेकेदार को भी नहीं पहचानते हैं कि कौन ठेकेदार काम कर रहा है और कौन नहीं कर रहा। हम जनता के सेवक हैं। अगर जनता ने शिकायत की है और आपने अगर गलत तरीके से सड़क बनाई है, मानक सही नहीं है। तो ये कैसा निर्माण हो रहा है।'
दरअसल, 27 दिसंबर को ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर में कहा था कि अगर आप सवाल करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है, तो फिर जांच की नौबत आती है। हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, ताकि ये सड़क अच्छी बन जाए। लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। लेकिन अगर ठेकेदार उसे ठीक से नहीं बनाता तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं।
मीडिया ने जब पूछा कि ठेकेदार कहता है कि उसने मंत्री जी को पैसे दे दिए हैं? सवाल सुनते ही कैमरे के सामने मंत्री राजभर भड़क गए। गाली देते हुए कहा- बुला लाओ मेरे सामने। अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है, तो मैं उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं।
Created On :   29 Dec 2024 1:49 AM IST