अंबेडकर बयान मामला: अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की, बीजेपी की नीति पर भी उठाए सवाल
- अंबेडकर बयान मामले को लेकर सियासत गर्म
- सचिन पयालट ने बीजेपी की नीति पर भी उठाए सवाल
- अंबेडकर बयान मामले को लेकर देश का सियासी पारा हाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर बयान मामले को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया समाने आई है। उन्होंने कहा कि ये बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि संसद के अंदर जो पूरा नाटक रचा गया था। वो इसलिए रचा गया था ताकि गृह मंत्री ने राज्यसभा में जो बयान दिया था, उससे ध्यान भटकाया जा सके। सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए ये किया गया लेकिन देश में संदेश जा चुका है। अब इसका विरोध न केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है बल्कि पूरा देश कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने बोला हमला
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि अंबेडकर साहब के प्रति देश के प्रत्येक व्यक्ति के मन में आस्था है। हमारी मांग है कि उन्हें (अमित शाह) माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। जो सोच और प्रवृत्ति भाजपा की है वो संविधान की मूल भावना के विरोध में है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
Created On :   24 Dec 2024 5:41 PM IST