मध्यप्रदेश: दुनिया की कोई ताकत चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती : निशा बंगारे

दुनिया की कोई ताकत चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती : निशा बंगारे
  • मध्य प्रदेश में बतौर डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ रही है निशा बंगारे
  • सरकार के इस्तीफा मंजूर नहीं करने पर बड़ा हमला बोला है

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मध्य प्रदेश में बतौर डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ रही निशा बंगारे ने सरकार के इस्तीफा मंजूर नहीं करने पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती। निशा बंगारे ने वीडियो जारी कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी और चुनाव लडूंगी भी। इसके बाद भी यदि द्वेषपूर्ण भावना से मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर, मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी।

उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में जनता के सामने अपनी बात रखी और बताया कि किस तरीके से उन्हें अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में जाने से तथा भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने से शासन ने रोका। इससे आहत होकर इस्तीफा दिया तो तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।

निशा ने कहा कि उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया था ताकि वह अपने घर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें। इस्तीफा देने के बाद ही वह कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इसके बावजूद शासन ने बैक डेट से नोटिस जारी किए। एक माह तक इस्तीफा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया और इसके बाद जब वह न्याय के लिए हाईकोर्ट की शरण में गई तो कोर्ट को भी गुमराह करते हुए शासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सामान्य प्रशासन विभाग के सर्कुलर के विपरीत उनके खिलाफ अपने घर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण विभागीय जांच शुरू कर दिया। फिर जांच का हवाला देकर इस्तीफा को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने वीडियो मैसेज से आमला की जनता को स्पष्ट संदेश दिया कि वह आगामी चुनाव लड़ने वाली हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसी पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story