शीतकालीन सत्र: निर्मला सीतारमण ने ED की कार्रवाई का दिया लेखाजोखा, भगोड़े विजय माल्या-मेहुल और नीरव की संपत्ति बेचकर करोड़ों रुपयों की हुई वसूली
- लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भाषण
- ईडी की कार्रवाई से करोड़ो की वसूली का दिया हिसाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भाषण में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का लेखाजोखा दिया। उन्होंने बताया कि ईडी ने अपनी कार्रवाई से पीड़ित लोगों की संपत्ति वापस लौटाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ईडी ने कई तरह के घोटालों में फंसे पीड़ित लोगों की संपत्तियां वापस लौटाई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईडी की कार्रवाई का दिया हिसाब
केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा कि ईडी ने अपनी कार्रवाई में कई घोटालों में पीड़ितों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस लौटाई है। इनमें भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति को बेच कर कई बैंकों को 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लौटाई है। इतना ही नहीं बल्कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 1,053 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज करके पीड़ितों को वापस की गई है। उन्होंने कहा कि ईडी और बैंकों ने एक साथ एक अन्य हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की संपत्ति को बेचने के लिए मुंबई में एक स्पेशल कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया है। मेहुल चोकसी ने नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक के 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के धन को वैध बनाया था। इसके बाद वह देश से भाग गया था।
निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस ले ली है। मैं सिर्फ अहम मामलों का जिक्र कर रही हूं। इसमें विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये, कुर्क की गई संपत्ति की पूरी राशि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है। नीरव मोदी की 1,052.58 करोड़ रुपये सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दिए गए हैं।"
संपत्ति बेचकर बैंकों को लौटाई रकम
वित्त मंत्री ने कहा, "नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) घोटाला के बाद 17.47 करोड़ रुपये हासिल किए गए हैं और बैंकों को दिए गए हैं। इसी तरह एसआरएस ग्रुप से 20.15 करोड़ रुपये, रोज वैली ग्रुप से 19.40 करोड़ रुपये, सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से 185.13 करोड़ रुपये, नोहेरा शेख और अन्य (हीरा ग्रुप) से 226 करोड़ रुपये, नायडू अमृतेश रेड्डी और अन्य से 12.73 करोड़ रुपये वसूले गए।"
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, "मेहुल चोकसी और अन्य से भी 2,565.90 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। इसके अलावा नफीसा ओवरसीज और अन्य से 25.38 करोड़ रुपये वसूले गए। भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) को सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर के अपने आदेश के तहत जेएसडब्ल्यू को 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस करने का आदेश दिया
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना जरूरी है कि हमने आर्थिक अपराधों में किसी को नहीं बख्शा है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो पैसा बैंकों में जाना है, वह वापस जाए।"
Created On :   18 Dec 2024 6:42 PM IST