योगी आदित्यनाथ बुधवार से करेंगे अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत

Yogi Adityanath will start his Karnataka election campaign from Wednesday
योगी आदित्यनाथ बुधवार से करेंगे अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत
नई दिल्ली योगी आदित्यनाथ बुधवार से करेंगे अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए जारी अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। बताया जा रहा है कर्नाटक में उनकी चुनावी रैली करवाने की काफी डिमांड है। योगी आदित्यनाथ बुधवार से अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ बुधवार को कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बुधवार, 26 अप्रैल को कर्नाटक में मांड्या और विजयपुरा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी बुधवार को सुबह 10:30 बजे मैसूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह मांड्या के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में उनके एक चुनावी रैली का कार्यक्रम है। योगी बुधवार को ही विजयपुरा जिले के बसवनबगेवाड़ी स्थित बसवेश्वर मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और इसके बाद दोपहर 3 बजे के लगभग वह बसवनबगेवाड़ी में ही एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बुधवार, 26 अप्रैल के अलावा 30 अप्रैल को भी चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक के दौरे पर जा सकते हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story