निलंबित सांसद राहुल गांधी को मिली जेड प्लस सुरक्षा के बाद अचानक खाली क्यों करवाया जा रहा है सरकारी बंगला, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर उठाए सावल

Why is the government bungalow suddenly being vacated after suspended MP Rahul Gandhi got Z plus security, Congress leaders raised questions on BJP
निलंबित सांसद राहुल गांधी को मिली जेड प्लस सुरक्षा के बाद अचानक खाली क्यों करवाया जा रहा है सरकारी बंगला, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर उठाए सावल
मुसीबत निलंबित सांसद राहुल गांधी को मिली जेड प्लस सुरक्षा के बाद अचानक खाली क्यों करवाया जा रहा है सरकारी बंगला, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर उठाए सावल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा पा चुके राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता से हाथ धो बैठे है। लोकसभा की आवास समिति ने लोकसभा सचिवालय से अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी को आवास को खाली कराने का नोटिस जारी किया है। आवास के बाद गांधी को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर भी सवाल उठना शुरू हो गए है। कांग्रेस का कहना है कि अचानक बंगला क्यों खाली कराया जा रहा है, जबकि निलंबित सांसद राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। 

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लोकसभा आवास समिति के बंगला खाली कराए जाने के नोटिस पर निशाना साधा है। तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अब तक राहुल को नोटिस नहीं मिला है, लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर नोटिस को मीडिया में लीक कर दिया है।  तिवारी का ये भी कहना है कि राहुल को Z प्लस सुरक्षा मिली होने की वजह से आवास खाली का ये नियम लागू नहीं होता है कि कभी भी नोटिस देकर आवास को खाली करा लिया जाए।  कांग्रेस का ये भी कहना है कि भाजपा और कई दूसरी पार्टियों के नेताओं को आवास मिला है जबकि वो सदन के सदस्य नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी आवास समिति और बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है कि उन्हें महीने से घर नहीं मिला है। जबकि वो पार्लियामेंट मेंबर है।  उन्होंने ये भी कहा कि मैंने कई बार पीएम मोदी पत्र भी लिखा है , लेकिन न तो कोई उत्तर मिला, न ही आवास ।

2021 में लोकसभा में एक सवाल के उत्तर में गृहमंत्रालय ने बताया कि देशभर में 40 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है। गृह मंत्रालय ने सदन में यह भी बताया कि किसी भी वीआईपी को सुरक्षा तब देता है, जब इंटेलिजेंस ब्यूरो उस वीआईपी की थ्रेट परसेप्शन की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देता है। आपको बता दें एसपीजी की सुरक्षा के बाद जेड प्लस सुरक्षा सबसे उच्च कोटि की मानी जाती है। जेड प्लस सुरक्षा में करीब 58 कमांडो तैनात रहते हैं। 

आपको बता दें सुरक्षा की यलो बुक के मुताबिक  जेड प्लस सुरक्षा में 58 कमांडो सुरक्षा में तैनात होते हैं,चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड 6 PSO, एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। वहीं वीआईपी के घर में आने जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं। इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं, सुरक्षा के यलो बुक के आधार पर Z प्लस कैटेगरी, Z कैटेगरी, Y प्लस कैटेगरी, Y कैटेगरी और X कैटेगरी शामिल है।

Created On :   28 March 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story