गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार किसके सपोर्ट में हैं मुस्लिम और पाटीदार वोटर? हार्दिक के पार्टी में आने से बीजेपी को मिलेगा फायदा? सर्वे में आया चौकाने वाला जवाब

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार किसके सपोर्ट में हैं मुस्लिम और पाटीदार वोटर? हार्दिक के पार्टी में आने से बीजेपी को मिलेगा फायदा? सर्वे में आया चौकाने वाला जवाब
गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार किसके सपोर्ट में हैं मुस्लिम और पाटीदार वोटर? हार्दिक के पार्टी में आने से बीजेपी को मिलेगा फायदा? सर्वे में आया चौकाने वाला जवाब

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी, आप और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी बड़े जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार में लग गए हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह  जिनका गुजरात गृह राज्य भी है वह अभी से एक के बाद एक राज्य का दौरा कर रैलियां और पार्टी मीटिंग अटेंड कर रहे हैं। वहीं राज्य के विधानसभा चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस बीच गुजरात के वोटरों का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने सर्वे किया है। 

मुस्लिम वोटर किसके साथ? 

गुजरात में मुस्लिम वोटर भी अच्छी खासी संख्या में हैं और कई विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। सर्वे में जब उनसे सवाल किया गया कि इस बार वो किसको वोट देंगे? इस सवाल पर मुस्लिम वोटरों का जो जवाब आया वो चौकाने वाला था। सर्वे के मुताबिक 45 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस पार्टी को वोट देने की बात कही जबकि 23 प्रतिशत वोटरों ने बीजेपी को चुना। वहीं सबसे चौकाने वाला आंकड़ा पहली बार चुनाव में हिस्सा लेने वाली आमआदमी पार्टी के लिए आया। पार्टी को लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने वोट देने की बात कही। इससे साफ है कि यह वोट कांग्रेस पार्टी के हिस्से से आप के खाते में आए हैं, क्योंकि पिछले कई चुनावों में राज्य के मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस पार्टी को अपना वोट दिया था। 2 प्रतिशत वोट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है। 

इस पार्टी के साथ जा सकते हैं पाटीदार वोटर

इस साल जून में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख रहे हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए। जिसके बाद बीजेपी की स्थिति चुनाव में और मजबूत हो गई। इस बात की पुष्टि खुद इस समुदाय के वोटरों ने सर्वे में की। सर्वे में जब पाटीदार वोटरों से उनकी पसंदीदा पार्टी के बारे में पूछा गया तो 49 से 51 प्रतिशत वोटरों ने बीजेपी को चुना। वहीं कांग्रेस के साथ 30 से 34 प्रतिशत लोगों ने वोट करने की बात कही। इसके अलावा आप के साथ 14 से 15 तो अन्य के साथ 3 प्रतिशत वोटर रहे। बता दें कि सर्वे में पटेल समुदाय के दो वर्ग लेउआ और कड़वा पटेल वोटरों का ओपिनियन लिया गया था। जिसके मुताबिक - 

लेउआ पटेल वोटर 

  • बीजेपी-51%
  • कांग्रेस-30%
  • आप-15%
  • अन्य-4%

कड़वा पटेल वोटर 

  • बीजेपी-49%
  • कांग्रेस-34%
  • आप-14%
  • अन्य-3%   

(स्रोत - सी वोटर)

बता दें कि एबीपी और सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, 1995 से अब तक राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी फिर से सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। उसे इस चुनाव में 135 से 143 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस को पिछले चुनाव में मिली 77 सीटों से भी कम सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को इस बार के चुनाव में 40 के आसपास सीटें मिलने की संभावना है। वहीं राज्य में पहली बार चुनाव लड़कर सरकार बनाने का दावा करने वाली आप को महज 2 सीटें मिलने का अनुमान इस सर्वे में व्यक्त किया गया है। 

Created On :   3 Oct 2022 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story