भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिये 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद

Wheat crop destroyed in 40 acres for oath-taking ceremony of Bhagwant Mann
भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिये 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद
पंजाब भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिये 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद
हाईलाइट
  • भगवंत मान की लोगों से अपील 16 मार्च को भारी संख्या में खटकर कलां पहुंचे

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिये शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल हटायी जा रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान का शपथग्रहण समारोह 16 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के गांव में होना है।

कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने आप को बेनकाब करते हुये ट्वीटर पर पंजाब सरकार के आदेश को साझा किया है। इस आदेश में राजस्व एवं पुनर्वास विभाग को शहीद भगत सिंह नगर के उपायुक्त को शपथग्रहण समारोह की तैयारियों की लिये 2.61 करोड़ रुपये जारी करने के लिये कहा गया है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि शपथग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किं ग के लिये गांव की 40 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल हटायी जा रही है। गेहूं की कटाई अप्रैल से शुरू होती है। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद सोमवार को खटकर कलां में तैयारियों का जायजा लेने के लिये पहुंचे। किसानों को कहा गया है कि वे अपनी खड़ी फसल हटा लें और उसके बदले उन्हें प्रति एकड़ करीब 46 हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।

अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर और अधिक भूमि से फसल हटाने की बात से इनकार नहीं किया है। भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वे 16 मार्च को भारी संख्या में खटकर कलां पहुंचे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि पुरूष बसंती पगड़ी और महिलायें बसंती चादर डाल कर आयें। उन्होंने कहा कि उस दिन खटकर कलां को बसंती रंग में रंग दिया जायेगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   14 March 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story