यूक्रेन युद्ध के बीच हम अपनों को नहीं छोड़ सकते

We cant leave our loved ones in the midst of Ukraine war: Rahul Gandhi
यूक्रेन युद्ध के बीच हम अपनों को नहीं छोड़ सकते
राहुल गांधी यूक्रेन युद्ध के बीच हम अपनों को नहीं छोड़ सकते
हाईलाइट
  • यूक्रेन युद्ध के बीच हम अपनों को नहीं छोड़ सकते : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने पिछले कई दिनों से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने और विस्तृत निकासी योजना को पीड़ित परिवारों से साझा करने की अपील की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और अपनों के इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।

इस मसले पर सोमवार को प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जय शंकर से अपील करते हुए कहा, यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं। इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है , भगवान के लिए, वह करिए। पूरा देश इन छात्र-छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है। आपसे आग्रह है कि कैसे भी, सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे।

इससे पहले भी, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि आज स्थिति ये है कि बंकरों और भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए हुए हमारे लोग जब मिशनों से सम्पर्क करना चाह रहे हैं तो न कोई फोन उठाता है और न ही कोई अधिकारी उनकी मदद के लिए उपलब्ध है।

कांग्रेस पार्टी के अनुसार आज स्थिति ये है कि भीषण ठंड में छात्र अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। दूतावासों और मिशनों के आगे लंबी कतारें लगी हैं, जहाँ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास इस समस्या से तत्काल निपटने के लिए कोई रोड़मैप बनना चाहिये। वो रुस तथा यूक्रेन के सरकारों से बात करके कठिन परिस्थितियों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए तत्काल हर संभव प्रयास करें।

आईएएनएस

Created On :   28 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story