Water Supply: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्लीवासियों को अब 24 घंटे मिलेगा पानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए फिर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, दिल्ली में लोगों को अब 24 घंटे बिजली के साथ-साथ 24 घंटे पानी भी मुहैया कराया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, दूसरे देश की राजधानियों में 24 घंटे पानी मिलता है वैसा ही अब हम दिल्ली में करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे।
दुसरे देश की राजधानियों में 24 घंटे पानी मिलता है वैसा ही अब दिल्ली में करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ulath1Fg8H
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2020
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमें पानी की बूंद बूंद बचानी है इसलिए हम पानी के मैनेजमेंट और 24 घंटे आधुनिक तकनीक के जरिए पानी उपलब्ध कराने के लिए हम एक कंसलटेंट नियुक्त करने जा रहे हैं। यह कंसलटेंट पानी के प्रबंधन को ठीक करने और पानी की प्रत्येक बूंद की जिम्मेदारी तय करने की व्यवस्था करेगा। साथ ही दिल्ली सरकार को जल वितरण की आधुनिक तकनीक से अवगत भी कराएगा। हम 5 साल के भीतर इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे।
We are in talks with different state govts, such as UP, Uttarakhand Himachal Pradesh to increase the availability of water in the national capital. But, at the same time, we need better management of the water already available in Delhi: Arvind Kejriwal, Chief Minister of Delhi https://t.co/3UjnL3eGnx pic.twitter.com/Ng03Hxk3Ky
— ANI (@ANI) September 26, 2020
दिल्ली में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने की योजना
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के प्रत्येक घर में 24 घंटे पानी मुहैया कराया जाएगा। खास बात यह है कि, पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी या किसी पंप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस काम के लिए दिल्ली सरकार विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक अपनाएगी। दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से पानी लिया जा सकता है।
कंट्रोल रूम से ही लग जाएगा पानी की चोरी का पता
दिल्ली में पानी वितरण की सुविधा बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार विकसित देशों की तर्ज पर नई तकनीक अपनाएगी। दिल्ली में विदेशों की तरह मॉडर्न तरीके से पानी का वितरण होगा। यह व्यवस्था सेंट्रलाइज होगी और कंट्रोल रूम से ही पानी की बबार्दी या चोरी का पता पता लग जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड का निजीकरण नहीं करेगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के निजीकरण से इनकार किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली में पानी के वितरण और इससे संबंधित व्यवस्था का निजीकरण नहीं करेंगे। वैसे भी मैं व्यक्तिगत तौर पर निजीकरण के खिलाफ हूं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में प्रतिदिन 930 मिलियन (93 करोड़) गैलन पानी का उत्पादन होता है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है, यानी प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन चाहे वह अमीर हो या गरीब लगभग 176 लीटर पानी का उत्पादन होता है। इसमें औद्योगिक, क्षेत्र स्विमिंग पूल, खेती, घरेलू पानी एवं पानी के अन्य उपयोग शामिल हैं। हमें अब पानी की उपलब्धता बढ़ानी है। इसके लिए हम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से बात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में पानी के प्रबंधन और उसके वितरण की जिम्मेदारी पर भी चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि पानी के प्रबंधन में कई प्रकार की खामियां हैं। उन्होंने कहा, 930 मिलियन गैलन पानी पानी कम नहीं होता। इसमें से पानी चोरी हो जाता है, पानी लीक हो जाता है। हमें पानी का प्रबंधन ठीक करना है। प्रत्येक बूंद पानी के वितरण की सही जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
Created On :   26 Sept 2020 12:51 PM IST