दूसरे चरण में 62 फीसदी हुआ मतदान, 586 उम्मीदवारों की मतदाताओं ने किस्तम किया ईवीएम में कैद

Voter turnout of 62 percent in the second phase, voters of 586 candidates were imprisoned in EVMs
दूसरे चरण में 62 फीसदी हुआ मतदान, 586 उम्मीदवारों की मतदाताओं ने किस्तम किया ईवीएम में कैद
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 दूसरे चरण में 62 फीसदी हुआ मतदान, 586 उम्मीदवारों की मतदाताओं ने किस्तम किया ईवीएम में कैद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सोमवार को यूपी में दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। कुल 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पिछले बार के विधानसभा चुनाव में अबकी बार 3 फीसदी मतदान कम हुए है। हालांकि आयोग की तरफ से अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है। 

यहां पर हुई सबसे अधिक वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सबसे अधिक वोटिंग अमरोहा में हुई। बताया जा रहा है कि यहां 71.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि संभल में वोटिंग संतोषजनक नहीं हुई तथा सबसे कम 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ। अगर विधानसभा सीट की बात करें तो सबसे अधिक अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि सबसे कम बरेली कैंट में 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन वजहों से मतदान में पड़ी बाधा

दूसरे चरण को मतदान के दौरान कई बूथों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आयोग को मिलीं। मशीनें खराब होने की वजह से काफी देर तक मतदान बाधित भी रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग में 301 कंट्रोल यूनिट, 199 बैलेट यूनिट और 241 वीवी पैट खराब निकले, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया। वहीं मतदान के दौरान 95 स्थानों पर बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। जबकि 362 स्थानों पर वीवी पैट बदलना पड़ा। जिसकी वजह से मतदान में थोड़ा विलंब हुआ। हालांकि बाद में सामान्य तरीके से मतदान हुआ। 

इन जिलों में पिछली बार के मुकाबले कम हुआ मतदान
image

 

Created On :   15 Feb 2022 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story