नई जिम्मेदारी: BJP ने बदले तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष, वीडी शर्मा मप्र और दल बहादुर चौहान को सिक्कम की कमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर कई बड़े बदलाव किए हैं। मध्यप्रदेश में खजुराहों से सांसद विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह राकेश सिंह(Rakesh Singh) का स्थान लेंगे। इसके अलावा दल बहादुर चौहान(Dal Bahadur Chauhan) को सिक्कम राज्य अध्यक्ष और के सुरेंद्रन(K Surendran) को केरल बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से तीनों को नियुक्त किया है।
BJP President JP Nadda appoints Dal Bahadur Chauhan as BJP State President, Sikkim. https://t.co/gI8EVGHG9x
— ANI (@ANI) February 15, 2020
कौन है विष्णु दत्त शर्मा?
विष्णु दत्त शर्मा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं। शर्मा 32 सालों से राजनीति में सक्रिय है। वर्तमान में मप्र बीजेपी के महामंत्री है। वीडी शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की। 1993 से 1994 तक शर्मा मध्यप्रदेश राज्य सचिल रहे। 2001 से 2007 तक मप्र एबीवीपी राज्य संगठन सचिव रहे। साल 2007 से 2017 तक मप्र और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव रहे। विष्णु दत्त शर्मा को आरएसएस का करीबी माना जाता है।
दल बहादुर सिक्कम में बड़ा चेहरा
सिक्किम में एक बार फिर दल बहादुर चौहान को भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है। दल बहादुर को सिक्किम भाजपा में सबसे बड़ा नाम माना जाता है। वहीं केंद्र में मुरलीधरन के मंत्री बनने के बाद भाजपा केरल में एक ऐसे नेता की तलाश में थी, जिनकी राज्य में पहचान हो। के. सुरेन्द्रन संघ से जुड़े रहे हैं और उनकी पहचान एक फायरब्रांड नेता की रही है।
Created On :   15 Feb 2020 11:52 AM IST