मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किस ख्वाब पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधा निशाना? सियासत होने की पूरी-पूरी संभावना

Union Minister Nityanand Rai targeted Chief Minister Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किस ख्वाब पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधा निशाना? सियासत होने की पूरी-पूरी संभावना
नीतीश की क्या है इच्छा? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किस ख्वाब पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधा निशाना? सियासत होने की पूरी-पूरी संभावना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जोरो शोर से तैयारी कर रहे हैं। देश के तमाम प्रमुख विपक्षी पार्टियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश दिल्ली जाकर कांग्रेस के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी और भाजपा को साल 2024 के आम चुनाव में पटखनी देने के लिए सभी दलों को एक साथ आने का सुझाव भी दिया था।

इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने 24 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। अब इसी मामले पर भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है और कहा कि, जो सीएम नीतीश सपना देख रहे हैं वो कभी नहीं पूरा होगा उनका ख्वाब अधूरा ही रह जाएगा।

नीतीश कुमार का ख्वाब पूरा नहीं होगा- नित्यानंद राय

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार हर मंच से बीजेपी को हराने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ एक मंच पर आने की बात कर रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, 40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।"

आपको बता दें कि, सीएम नीतीश पर राय ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निशाना साधा है। उनका मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और महागठंबधन की सरकार बिहार के 40 लोकसभा सीट में से एक भी जीत नहीं सकती है पर नीतीश कुमार पीएम बनने की इच्छा लिए हुए हैं।

सीएम नीतीश को पीएम बनने की चाह?

हालांकि, ये तो जग जाहिर है कि भले नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए हामी न भरते हो लेकिन उनके मन में ये बात है कि आने वाले चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम मोदी के सामने वो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो। इसी को देखते हुए नित्यानंद ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। जब से कुमार ने बिहार में बीजेपी का साथ छोड़ा है तब से वो विपक्ष को एकजुट करने में लगें हुए हैं।

आगामी चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं

नीतीश कुमार मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद अब सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करके नीतीश ने भाजपा को यह संदेश देने की कोशिश की है कि आने वाला आमचुनाव बीजेपी के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, अगर लोकसभा चुनाव में सारे राजनीतिक दल एक ही छतरी के नीचे आ जाते हैं तो जाहिर तौर पर बीजेपी के लिए साल 2024 का लोकसभा चुनाव बड़ा ही टॉफ होने वाला है।

Created On :   26 April 2023 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story