अखिलेश को लेकर चाचा का उमड़ा प्रेम, गठबंधन को तैयार!
- शिवपाल ने दिया अखिलेश से हाथ मिलाने का संकेत!
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। सपा, बीजेपी ने तो छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन का भी एलान कर दिया है। हालांकि अब की बार बीएसपी सुप्रीमो मायावती कह चुकी हैं कि वो बिना किसी दल के साथ गठबंधन किए ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। छोटे राजनीतिक दल भी अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार बड़ी पार्टियों के संपर्क में हैं। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए हम बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल का प्रेम भतीजे के लिए उमड़ा, जब वह बहराइच सामाजिक यात्रा रैली को लेकर पहुंचे थे। शिवपाल ने कहा कि पिछले 2 सालों से लगातार इंतजार कर रहे हैं कि अखिलेश यादव कब उनके साथ बातचीत करेंगे। हालांकि, अखिलेश के साथ गठबंधन को लेकर शिवपाल कई बार सार्वजनिक तौर पर बोल चुके हैं कि वो गठबंधन को लेकर तैयार है लेकिन उनका कुछ शर्त है।
शिवपाल गठबंधन को तैयार!
बता दें कि शिवपाल ने अखिलेश के साथ गठबंधन को लेकर पूरी तरह से मूड बना लिया हैं। अब अखिलेश की तरफ से हरी झंडी मिलना बाकी है। शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को इंगित करते हुए यह भी कहा कि अगर हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट देंगे तो हम गठबंधन को लेकर तैयार हैं और पार्टी का विलय भी कर सकते हैं। शिवपाल यादव ने बहराइच पहुंचने के बाद प्रसिद्ध मरी माता मंदिर पूजा अर्चना की इसके बाद सैय्यद सालार गाजी की दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई। शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपराधियों में कानून का तनिक भी डर नहीं है।
Created On :   9 Nov 2021 7:30 PM IST