कोटा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की दी जाएगी सहायता राशि

Two lakh rupees each to the families of those killed in the Kota accident
कोटा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की दी जाएगी सहायता राशि
राजस्थान सरकार कोटा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की दी जाएगी सहायता राशि

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा के नयापुरा क्षेत्र में एक पुलिया से चम्बल नदी में कार गिरने के बाद मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई और इनमें से छह जयपुर के थे जबकि तीन लोग सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हे समेत नौ लोगों को ले जा रही एक कार कोटा के नयापुरा के पास एक छोटी सी पुलिया से चंबल नदी में गिर गई।

पुलिस की टीम और गोताखोर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है। यह बारात सवाई माधोपुर (चौथ का बरवाड़ा)से उज्जैन जा रही थी और कार को पलटते देख एक राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story