अधीर की फिसली जुबान माफी पर नहीं रूकी, आपत्तिजनक बयान पर सदन में सियासी घमासान, लोकसभा कार्यवाही स्थगित

अधीर की फिसली जुबान माफी पर नहीं रूकी, आपत्तिजनक बयान पर सदन में सियासी घमासान, लोकसभा कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र लाइव अपडेट अधीर की फिसली जुबान माफी पर नहीं रूकी, आपत्तिजनक बयान पर सदन में सियासी घमासान, लोकसभा कार्यवाही स्थगित

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन के राष्ट्रपति पर किए गए अपमानजनक बयान को लेकर सियासी घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अधीर के बयान को लेकर सदन के भीतर भारी हंगामा हुआ। स्पीकर ने हंगामा को देखते हुए निम्न सदन की कार्यवाही  स्थगित कर दी गई।  वहीं राज्यसभा  की कार्यवाही हंगामे के कारण 1 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

सदन में हंगामा नारेबाजी और बयानबाजी को लेकर निलंबित किए गए सांसद सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने कई घंटों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मीडिया एंजेसियों को जानकारी देते हुए बताया कि आज धरने का तीसरा दिन है और हम संसद परिसर में बैठे हैं। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उसी गुजरात में भाजपा का राज है, यही मुद्दा में सदन में उठाना चाहता था लेकिन मुझे निलंबित कर दिया गया।

 
संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, निलंबित सदस्य पचास घंटों से अधिक समय से धरने पर बैठे है।

Created On :   29 July 2022 8:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story