रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने राहुल गांधी पर लगाया विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप, भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

The second phase of the budget session of Parliament starts from today, there is a possibility of uproar
रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने राहुल गांधी पर लगाया विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप, भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
बजट सत्र का दूसरा चरण  रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने राहुल गांधी पर लगाया विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप, भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश का अपमान किया है। 

वहीं पियूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की गरिमा को गिराया है। गोयल ने आगे कहा कि गांधी सदन में आकर सदन से मांगी मांगें।

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मामला चलाने की बात कही।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दूसरे पार्ट के लिए संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की।

 

  AAP और BRS के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्रीय एजेंसियों और अडानी विवाद के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज सोमवार 13 मार्च से  शुरू हो रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होगी। सत्र में भारी हंगामा होने का आसार है। विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाईयों को लेकर सरकार पर निशाना साधेंगे, वहीं सरकार का प्रयास पेंडिंग विधेयकों को पारित कराने का होगा। वर्तमान में राज्यसभा में 26 और लोकसभा में नौ विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं, सदन की कार्यवाही शांति के साथ सुचारू रूप से चलें इसके लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। धनखड़ के निजी कर्मचारियों को संसदीय समितियों में नियुक्त करने का मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है।  बजट सत्र के दूसरे चरण को काफी अहम माना जा रहा हैं।

आपको बता दें संसद के बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में 31 जनवरी को दिए गए अभिभाषण से शुरू हुई थी। जबकि बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होना है।

Created On :   13 March 2023 3:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story