कांग्रेस और चुनावी रणनीतिकार पीके के बीच वार्ता का दौर शुरू, गाँधी परिवार से इतर 2024 लोकसभा चुनाव में पीके की प्लानिंग पर फोकस करेगी कांग्रेस
- कांग्रेस के लिए पीके की प्लानिंग
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के बीच एक बार फिर जुगलबंदी होना शुरू हो गई है। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कांग्रेस और पीके के बीच हो रही मुलाकात साल 2022 के अंत में होने वाले गुजरात चुनाव को लेकर हो रही है। लेकिन पीके के साथ कांग्रेस एक लंबी पारी खेलना चाहती है। और वह 2024 के चुनावों पर फोकस करना चाहती है। कांग्रेस योजना बना रही है कि पीके की प्लानिंग से कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव लड़े।
पीके की चुनावी प्लानिंग पर कांग्रेस
खबरों के मुताबिक पीके 2024 से पहले किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में कोई खास तवज्जों नहीं देना चाहते । बल्कि कांग्रेस में रहकर उसके लिए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना चाहते है। पीके का मानना है कि कांग्रेस को उन राज्यों के चुनावों पर अधिक फोकस करना होगा जहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है। ऐसे करीब 10 राज्य है जहां कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से होती है। ऐसे राज्यों से जीतकर कांग्रेस बीजेपी के सामने एक चुनौती पेश कर सकती है और देश में फिर से एक मजबूत विपक्ष खड़ा कर सकती है। इन दस राज्यों में लोकसभा की करीब 200 से अधिक सीट हैं। कांग्रेस इन राज्यों में अधिक से अधिक सीट जीतकर नुकसान को कम कर सकती हैं। जी 23 की तरह पीके भी मानते है कि गांधी परिवार को अपने आगे कोई ताकतवर नेता पंसद नहीं है। गांधी परिवार कांग्रेस में स्टेप टू स्टेप सुधार की गति चाहता है। वहीं पीके पार्टी की कार्य पद्धति में व्यापक बदलाव चाहते हैँ।
Created On :   27 March 2022 10:38 AM GMT