प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य पार्टी से है खफा, भाजपा में हो सकती हैं शामिल

State Congress Women President Sarita Arya is upset with the party, may join BJP
प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य पार्टी से है खफा, भाजपा में हो सकती हैं शामिल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य पार्टी से है खफा, भाजपा में हो सकती हैं शामिल
हाईलाइट
  • आर्य की बीजेपी प्रभारी से हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में जैसे-जैसे टिकट बांटने का समय पास आ रहा है। वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का गुणा भाग खराब होता दिखाई दे रहा है। नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य को लेकर सूत्र बताते हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

सूत्र यह भी बताते हैं कि देर रात प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंची थी । नैनीताल सीट पर टिकट की स्थिति साफ ना होने पर सरिता कांग्रेस से खफा चल रही है। देहरादून के डालनवाला आवास पर प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की जहां रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। यहां करीब 1 घंटे से ज्यादा बातचीत भी हुई है। जब सरिता आर्य से इस विषय पर बात की गई तो सरिता आर्य ने खुलकर बात करते हुए साफ कहा कि मैं उस बिल्डिंग में गई जरूर थी।

लेकिन मैं प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करने नही गई थी। वहां मेरे रिश्तेदार भी रहते हैं। मैं उनके यहां गई थी। हालांकि सरिता आर्य ने ये भी साफ कहा कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर जाऊंगी। साफ है सरिता कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से खासी नाराज हैं और अब वो कोई भी बड़ा फैसला ले सकती हैं ।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Jan 2022 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story