स्टालिन ने चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों में वितरित किया भोजन व राहत सामग्री

Stalin distributed food and relief material to people affected by rain in Chennai
स्टालिन ने चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों में वितरित किया भोजन व राहत सामग्री
तमिलनाडु स्टालिन ने चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों में वितरित किया भोजन व राहत सामग्री

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को यहां लगातार बारिश से प्रभावित लोगों को भोजन और अन्य राहत सामग्री वितरित की। रायपुरम में कार्यक्रम स्थल पर भोजन और अन्य राहत सामग्री के वितरण के दौरान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन भी मौजूद थे। साथ ही डीजीपी सी. सिलेंद्र कुमार, पुलिस और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम उपस्थित थी। चेन्नई और आसपास के जिले कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्ट भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके कारण कई लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। अडयार, अशोक नगर, पल्सरवक्कम के निचले इलाके भी प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ की चार टीमें पहले से ही राज्य प्रशासन, पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर पानी निकालने और लोगों के पुनर्वास के लिए काम कर रही हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   8 Nov 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story