किसी उम्मीदवार के पास प्रचार करने तक के पैसे नहीं, तो कोई है मालामाल, फिर भी गुजरात चुनाव में आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। ईवीएम में सभी उम्मीदवारों की किस्मत कैद हो चुकी है। चुनाव आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में शाम 5 बजे तक लगभग 55.38 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। पहले चरण के 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमाने उतरे हुए हैं। जिनमे भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे प्रमुख पार्टियों के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में उतरी हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी विधानसभा सीट है जहां पर काफी संख्या में प्रत्याशी खड़े हुए हैं।
उसी में से सूरत के लिंबायत विधानसभा सीट हैं जहां से 44 प्रत्याशियों नें अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं हादसे के बाद सुर्खियों में रहा मोरबी विधानसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों नें पर्चा भरा है। पहले चरण के हो रहे मतदान में चुनाव लड़ रहे 788 प्रत्याशियों में करीब 21 फीसदी ऐसे उम्मीदावार जिन पर कोई तरह के आपराधिक मामला दर्ज है। जबकि सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चल रहे हैं।
वहीं पहले के चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से करीब 36 फीसदी आम आदमी पार्टी के दागी उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के पहले चरण के उम्मीदवारों में करीब 30 फिसदी और भाजपा के भी कई ऐसे प्रत्याशी है जो दागी प्रवृति के हैं। पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें ऐसे उम्मीदवारों के बारे मे खुलासा किया गया था। जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन कुछ ऐसे भी गुजरात चुनाव में प्रत्याशी खड़े हुए हैं जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है। तो चलिए बताते है कि वो कौन से ऐसे गरीब प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपनी किस्मत प्रदेश की विधानसभा चुनाव में आजमाई है।
पहले चरण के राजकोट पश्चिम में हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र भावनभाई पटोलिया सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। पटोलिया ने अपने चुनावी हलफनामे में शून्य संपत्ति दिखाई है। भूपेंद्र के पास न तो चल संपत्ति है न ही अचल। भूपेंद्र के पास न खुद का घर न ही चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए रूपए हैं। हालांकि, उनकी स्थित का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि पैसे इतने भी नहीं कि वह पम्पलेट और पोस्टर तक छपवा सके।
ये हैं सबसे गरीब प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राकेश भाई सुरेश भाई गामित ने अपने चुनाव हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिसमें बताया कि मेरे पास कुल 1 हजार रूपये की संपत्ति है। रिपोर्ट में बताया कि न मेरे पास खुद का घर न ही कोई चलाने के लिए यतायात के साधन हैं।
निर्दलीय भावनगर पश्चिम से चुनाव लड़ रहीं जयाबेन मेहुलभाई बोरिचा ने अपनी पूरी संपत्ति मात्र तीन हजार बताई हैं। बोरिचा ने इस रकम को अपनी पूरी कमाई बताई है। इनके पास भी खुद का घर नहीं हैं। तीन हजार चल संपत्ति होने की वजह से चुनाव प्रसार के लिए पैसे भी नहीं थे। जिससे वह अपनी प्रचार करें।
गुजरात के सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उम्मीदवार समीर फकरुद्दीन के पास भी संपत्ति नहीं है। फकरुद्दीन के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल छह हजार 500 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा न उनके पास घर, न कोई खेत मात्र कुछ पैसे के सिवा और कोई संपत्ति नहीं है।
धनकुबेर उम्मीदवार में सबसे आगे
जयंतीभाई सोमाभाई पटेल जो भाजपा के टिकट पर मनसा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अगर उनकी संपत्ति के बारे में बात करे तो चुनावी हलफनामें में दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 661 करोड़ रूपए के मलिक हैं। इसी के साथ ये गुजरात के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि 100 रूपये तक मजदूरी कर चुके हैं। इनकी लगन व मेहनत की वजह से ये संभव हो पाया है। वहीं इस चुनाव में दूसरे सबसे अमीर भाजपा प्रत्याशी पी के चंदन सिंह राजपूत हैं। जो 372 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुरषोत्तमदास ठाकोर हैं। जिनके पास 343 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसी के साथ सभी 1,621 प्रत्याशियों में अमीरी के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इस पूरे मामले को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और गुजरात इलेक्शन वॉच ने सभी 1,621 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिसके बाद पता चला कि प्रत्याशी आखिर कितने संपत्ति के मालिक हैं?
पहले ही एडीआर जारी कर चुका है रिपोर्ट
वहीं कुछ दिन पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी किया था। जिसमें बताया गया है कि गुजरात विधानसभा में किस पार्टी के कितने प्रत्याशी मौजूदा समय में करोड़पति हैं। रिपोर्ट की माने तो, भाजपा ने अपने 182 सीट पर उतारे प्रत्याशियों में से 154 (85 फीसदी), आप के 181 सीट पर 68 (38 फीसदी) और कांग्रेस ने 179 उम्मीदवारों में से 142 (79 फीसदी) करोड़पति हैं। हालांकि इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे आगे गुजरात में पिछले 27 वर्षों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। लगभग पार्टी के 85 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं सारी पार्टियों के मिलाकर तीन सबसे अमीर प्रत्याशियों की सुची बनी तो उनमें भी दो भाजपा के नेता शामिल हैं।
Created On :   1 Dec 2022 7:02 PM IST