बिहार में साधु-संत को जेल और अपराधी बाहर : सम्राट चौधरी
डिजिटल डेस्क, सासाराम। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी बुधवार को रोहतास हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सासाराम में एकदिवसीय धरने पर बैठे। चौधरी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में साधु संतों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि अपराधियों को जेल से रिहा किया जा रहा है।
सासाराम में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ चल रही है। एक साजिश के तहत सम्राट अशोक जयंती पर गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करवाया गया। उन्होंने कहा कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जो 5 बार यहां से विधायक रहे, जिसने शांति बहाल करने के लिए जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया उसे जेल के अंदर डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि भगवान राम से महागठबंधन के लोगों का कोई लेना देना नहीं है। इनके प्रति इनका कोई आस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि सासाराम की जनता सत्ताधारियों का अगले चुनाव में जमानत जब्त कराएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब कोई बात ही याद नहीं रहती। उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर्व के दौरान सासाराम में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 May 2023 11:30 PM IST