राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मातृभाषा में शिक्षा एवं भारतीय भाषाओं में प्रशासनिक कार्य को लेकर उनके आग्रह के बारे में सब जानते थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ट्वीट कर कहा, देश के राजनीति क्षेत्र के एक प्रमुख हस्ती मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
सुनील आंबेकर ने मातृभाषा और भारतीय भाषाओं के प्रति उनके लगाव को याद करते हुए आगे कहा, मातृभाषा में शिक्षा एवं भारतीय भाषाओं में प्रशासनिक कार्य पर उनका आग्रह सर्वविदित था।दिवंगत आत्मा को शांति मिले यही ईश्वर से प्रार्थना है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Oct 2022 7:00 PM IST