राहुल गांधी 28 फरवरी को चेन्नई जाएंगे, स्टालिन की आत्मकथा के विमोचन में होंगे शामिल

Rahul Gandhi will visit Chennai on February 28, will be involved in the release of Stalins autobiography
राहुल गांधी 28 फरवरी को चेन्नई जाएंगे, स्टालिन की आत्मकथा के विमोचन में होंगे शामिल
नई दिल्ली राहुल गांधी 28 फरवरी को चेन्नई जाएंगे, स्टालिन की आत्मकथा के विमोचन में होंगे शामिल
हाईलाइट
  • स्टालिन की आत्मकथा उंगली ओरुवन का पहला भाग 28 फरवरी को रिलीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 फरवरी को चेन्नई जाएंगे। इस दौरान राहुल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की आत्मकथा उंगली ओरुवन के विमोचन समारोह में शामिल होंगे।

राहुल गांधी सीएम स्टालिन पर एक किताब के विमोचन समारोह में हिस्सा लेने के बाद उसी दिन पार्टी के नेताओं व लोकल बॉडी मेंबर्स से पार्टी दफ्तर में मुलाकात भी करेंगे। स्टालिन की आत्मकथा उंगली ओरुवन का पहला भाग 28 फरवरी को रिलीज करेंगे। इस समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी समारोह में शामिल होंगे।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता और जल निर्माण मंत्री एम.के. स्टालिन सरकार, एस दुरई मुरुगन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह के दौरान तमिल अभिनेता सत्यराज किताब का परिचय देंगे। जानकारी के अनुसार, स्टालिन ने अपनी पुस्तक में, एक स्कूली छात्र के रूप में राजनीति में अपने प्रवेश का उल्लेख किया है और यह भी उल्लेख किया है कि कैसे उन्होंने पेरियार, सी.एन. अन्नादुरई और उनके पिता कलैगनार करुणानिधि जैसे नेताओं के माध्यम से राजनीति और समाज की सेवा की मूल बातें सीखीं। पुस्तक में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पेरियार, अन्नादुरई और करुणानिधि सहित द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक नेताओं द्वारा किए गए संघर्षों का भी उल्लेख किया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   25 Feb 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story